क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ये हैं राहुल गांधी की ताजपोशी की स्क्रिप्‍ट लिखने वाले कांग्रेस के 5 छुपे रुस्‍तम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस में एक नए युग की शुरुआत हो गई है। राहुल गांधी शनिवार को आधिकारिक तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष बन गए। इसी की के साथ कांग्रेस पार्टी में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने अपनी मां और 19 सालों तक कांग्रेस अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी की जगह ली है। कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी की पदोन्नति गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनावों के परिणाम आने से महज दो दिन पहले हुई है।

राहुल की ताजपोशी की स्क्रिप्‍ट लिखने वाले 5 छुपे रुस्तम

राहुल गांधी भले ही कांग्रेस अध्यक्ष बन गए हैं लेकिन उनके इस पद तक पहुंचाने में उनके कई रणनीतिकारों ने अहम योगदान दिया। राहुल गांधी की कोर टीम में शामिल इन सिपहसालारों ने पर्दे के पीछे से ही उनके सियासी जमीन को मजबूत किया। आइये देखते हैं इस फेहरिस्त में कौन-कौन शामिल हैं...

कौशल के विद्यार्थी

कौशल के विद्यार्थी

राहुल गांधी की कोर टीम में सबसे अहम नाम कौशल विद्यार्थी का है। उन्होंने बेहद खास रणनीति के जरिए राहुल गांधी को आम लोगों से जोड़ने की पूरी योजना बनाई। कांग्रेस पार्टी के लगातार विधानसभा चुनावों में हार के बाद ऐसे आरोप लगाए कि विद्यार्थी और उनके सहयोगी केवल कंप्यूटर के जानकार हैं। हालांकि ग्राउंड लेवल पर उनकी योग्यता नहीं है। इसी के बाद कौशल विद्यार्थी ने राहुल गांधी की इमेज बदलने की रणनीति बनाई।

कनिष्क सिंह

कनिष्क सिंह

राहुल गांधी की टीम में अहम रोल रखने वाले कनिष्क सिंह ने साल 2003 में राजनीति में एंट्री ली थी। उस उन्होंने शीला दीक्षित के चुनावी अभियान की कमान संभाली थी। कनिष्क सिंह, न्यूयॉर्क की मर्चेंट बैंकिंग फर्म लाजार्ड फ्रेरेस एंड कंपनी में नौकरी छोड़कर कांग्रेस से जुड़े। कनिष्क के रणनीति कौशल का असर 2004 के लोकसभा चुनाव में नजर आया। उस समय कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की, इसके बाद ही कनिष्क राहुल गांधी के करीब आए। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद कनिष्क सिंह कांग्रेस के ट्रेजरर मोतीलाल वोरा की जगह ले सकते हैं।

केबी बाईजू

केबी बाईजू

पूर्व एसपीजी अधिकारी केबी बाईजू ने साल 2010 में अपनी नौकरी छोड़ दी थी। वर्तमान में बाइजू राहुल गांधी की सुरक्षा संबंधी टीम के इंचार्ज हैं। बाइजू के बारे में कहा जाता है कि वो सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं। राहुल गांधी की सुरक्षा देखने वाली इंटेलिजेंस टीम का प्रमुख होने के साथ-साथ बाइजू दूसरे क्षेत्रों में भी खास देखरेख करते हैं।

सचिन राव

सचिन राव

राहुल गांधी की टीम में सचिन राव का भी नाम अहम है। सचिन राव, मिशिगन बिजनेस स्कूल से कॉर्पोरेट स्ट्रेटजी और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में एमबीए किया है। सचिव राव यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई की संगठनात्मक सेटअप का प्रबंधन करते हैं। वह कांग्रेस से जुड़े चुनाव आयोग के प्रमुख हैं जो दोनों संगठनों में नेताओं की पदोन्नति का काम देखता है।

अलंकार सवाई

अलंकार सवाई

अलंकार सवाई, आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व कर्मचारी रहे हैं। वो राहुल गांधी के डॉक्यूमेंटेशन और रिसर्च का काम संभाल रहे हैं। कौशल विद्यार्थी के साथ अलंकार सवाई भी राहुल गांधी के साथ लगातार दिल्ली के बाहर उनके साथ जाते हैं। राम्या के आने से पहले अलंकार सवाई ही राहुल गांधी की सोशल मीडिया टीम को भी देखते थे।

<strong>इसे भी पढ़ें:- अध्यक्ष बनते वक्त भावुक हुए राहुल गांधी, चूमा मां सोनिया गांधी का माथा</strong>इसे भी पढ़ें:- अध्यक्ष बनते वक्त भावुक हुए राहुल गांधी, चूमा मां सोनिया गांधी का माथा

Comments
English summary
Congress President Rahul Gandhi: Meet Backroom Managers Who will Help Him Run the Show.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X