क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राफेल डील: राहुल की टेप चलाने की मांग, स्पीकर ने किया खारिज

Google Oneindia News

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मुद्दे पर अपना पक्ष रखा। राहुल गांधी राफेल के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि, मैंने कल प्रधानमंत्री का इंटरव्यू देखा जिसमें वह कह रहे थे कि राफेल पर उनसे कोई सवाल नहीं पूछा जा रहा है। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि पूरा देश राफेल को लेकर प्रधानमंत्री से सवाल पूछ रहा है। विपक्ष का नेता होने के नाते मैं खुद उनसे सवाल पूछ रहा हूं। इस दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस द्वारा गोवा सरकार के एक मंत्री के टेप को सदन में सुनाने की मांग की, जिसे स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सदन मे टेप चलाने से इंकार कर दिया। इस मुद्दे पर हंगामा बढ़ते देख सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई।

 स्पीकर ने टेप चलाने की मांग को किया खारिज

स्पीकर ने टेप चलाने की मांग को किया खारिज

राहुल गांधी ने आज कांग्रेस द्वारा जारी किए गए ऑडियो टेप को संसद में चलाने की अनुमति मांग रहे थे लेकिन लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी। स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा, क्या आप टेप के सही होने की जिम्मेदारी लेते हैं? अगर आप नहीं ले रहे हैं तो मैं उसे चलाने की अनुमति नहीं दे सकती। राहुल गांधी द्वारा ऑडियो टेप चलाने की मांग पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'कांग्रेस एक फर्जी टेप को सदन में चलाना चाहती है जिसकी अनुमति नहीं दी सकती है। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या उन्होंने इस टेप की सत्यता को प्रमाणित कर लिया है?'

वे सदन में अनिल अंबानी का नहीं ले सकते हैं

वे सदन में अनिल अंबानी का नहीं ले सकते हैं

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सदन में दोबारा बोलते हुए कहा कि HAL से कॉन्ट्रैक्ट छीनकर अनिल अंबानी की कंपनी को दे दिया गया। इस पर स्पीकर सुमित्रा महाजन ने राहुल गांधी से कहा कि, वे सदन में अनिल अंबानी का नहीं ले सकते हैं, जिसपर राहुल गांधी भड़क गए। राहुल गांधी ने कहा, क्या मैं अनिल अंबानी की नाम भी नहीं ले सकता है? तो क्या मैं उन्हें डबल A के नाम से संबोधित कर सकता हूं? ऑडियो टेप का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, टेप में साफ सुनाई दे रहा है गोवा के चीफ मिनिस्टर कह रहे हैं कि राफेल की फाइलें मेरे पास हैं।

पूरी दाल ही काली है

पूरी दाल ही काली है

जिसके बाद लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि आप गोवा के CM को संबोधित नहीं कर सकते, आप चाहे तो उस समय के डिफेंस मिनिस्टर को संबोधित कर सकते हैं। राहुल गांधी ने डिफेंस मिनिस्टर का जिक्र करते हुए दोबारा अनिल अंबानी का नाम लिया और कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने मित्र की जेब में 30 हजार करोड़ रुपये डाल दिए। राहुल ने कहा कि हमें लगता था कि दाल में कुछ काला है लेकिन यहां तो पूरी दाल ही काली है।

मोदी ने फ्रांस जाकर राफेल सौदा बदल दिया

मोदी ने फ्रांस जाकर राफेल सौदा बदल दिया

सदन में इस मुद्दे पर सदन में हंगामा बढ़ते देख कार्यवाही को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया गया। राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, उस समय के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने खुद कहा था कि मुझे इस डील के बारे में कोई आइडिया नहीं है। मेरा सवाल है कि क्या बिना वायुसेना से बात किए राफेल का सौदा बदला गया? PM मोदी ने फ्रांस जाकर वहां के राष्ट्रपति से मिलकर उन्होंने राफेल सौदा बदल दिया। लेकिन अभी तक एक भी राफेल विमान क्यों नहीं आया?

<strong> राफेल डील पर राहुल ने की जेपीसी की मांग, जेटली बोले- कांग्रेस अध्यक्ष हर शब्द झूठा</strong> राफेल डील पर राहुल ने की जेपीसी की मांग, जेटली बोले- कांग्रेस अध्यक्ष हर शब्द झूठा

English summary
Congress President Rahul Gandhi in Lok Sabha rafale deal goa minister audio tap Arun Jaitley
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X