क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तो प्रियंका गांधी को राज्यसभा भेजने की तैयारी कर रही है कांग्रेस?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगले दो महीने में राज्यसभा में कई सीटें खाली होने वाली हैं, ऐसे में कहा जा रहा है कि कांग्रेस प्रियंका गांधी को राज्यसभा भेजने की तैयारी कर रही है, खबरों की माने तो कांग्रेस प्रियंका गांधी को ही नहीं बल्कि ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई बड़े दिग्गजों को कांग्रेस राज्यसभा में भेजने पर विचार कर रही है, हालांकि प्रियंका गांधी की तरफ से हां नहीं किया गया है।

3 में से 2 सीट कांग्रेस जीतने की स्थिति में हैं

3 में से 2 सीट कांग्रेस जीतने की स्थिति में हैं

दरअसल राजस्थान की राज्यसभा में तीन सीटें खाली होने जा रही है, ऐसे अशोक गहलोत प्रियंका गांधी की लोकप्रियता के बूते ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने की कोशिश में है। दरअसल राज्य में खाली होने वाली 3 में से 2 सीट कांग्रेस जीतने की स्थिति में हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चाहते है कि प्रियंका गांधी वाड्रा इन 3 में से किसी एक सीट से चुनाव लड़ें।

यह पढ़ें: मोंटेक सिंह अहलूवालिया का दावा-राहुल गांधी के अध्यादेश फाड़ने पर इस्तीफा देना चाहते थे आहत मनमोहन सिंहयह पढ़ें: मोंटेक सिंह अहलूवालिया का दावा-राहुल गांधी के अध्यादेश फाड़ने पर इस्तीफा देना चाहते थे आहत मनमोहन सिंह

गहलोत की पूरी कोशिश है कि प्रियंका गांधी को राज्यसभा भेजा जाए..

गहलोत की पूरी कोशिश है कि प्रियंका गांधी को राज्यसभा भेजा जाए..

बताते चलें कि लोकसभा में कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी पहले से मौजूद है लेकिन राज्यसभा में पार्टी को बीजेपी से मुकाबले के लिए एक नए सशक्त चेहरे की तलाश है, ऐसे में प्रियंका गांधी से बेहतर विकल्प और कोई नहीं हो सकता है इसलिए प्रियंका को उच्चसदन में भेजने की बात हो रही है, वैसे भी राज्यसभा में अभी जितने भी नेतागण हैं, वो काफी वयोवृद्ध हैं, इसलिए पार्टी को वहां एक तेज-तर्रार और ऊर्जावान नेता की जरूरत है और ये गुण प्रियंका गांधी में है, इसलिए गहलोत की पूरी कोशिश है कि प्रियंका गांधी को राज्यसभा भेजा जाए।

पार्टी महासचिव के रूप में काम कर रही हैं प्रियंका गांधी

पार्टी महासचिव के रूप में काम कर रही हैं प्रियंका गांधी

मालूम हो कि प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से के पार्टी महासचिव के तौर पर काम कर रही हैं और वो लगातार यूपी का दौरा कर रही हैं, वो प्रदेश में मरणासन्न पड़ी कांग्रेस में जान फूंकने की कोशिश कर रही हैं, राज्य में पूरे दो साल बाद चुनाव है, ऐसे में प्रियंका गांधी अभी से ही इस ओर काम कर रही हैं, वैसे प्रियंका ने राज्य के बाहर दिल्ली और अन्य जगहों पर भी हाल ही में चुनाव प्रचार किया था।

यह पढ़ें: पंजाब: बटाला कॉलेज में सॉन्ग 'मैं निकला गड्डी लेके...' पर जमकर नाचे बीजेपी सांसद सनी देओल, video वायरलयह पढ़ें: पंजाब: बटाला कॉलेज में सॉन्ग 'मैं निकला गड्डी लेके...' पर जमकर नाचे बीजेपी सांसद सनी देओल, video वायरल

Comments
English summary
Congress planning to nominate Priyanka Gandhi Vadra to the Rajya Sabha says Media Report.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X