क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा ने पूछा, क्या मोदी को हटाने के लिए राहुल और पाक के बीच गठबंधन हुआ है?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पाकिस्तानी के पूर्व गृह मंत्री और एक सेवानिवृत्त संघीय जांच एजेंसी अधिकारी रहमान मलिक ने ट्वीट कर कहा था कि राहुल गांधी भारत के अगले प्रधानमंत्री होंगे। रहमान मलिक ने पीएम मोदी को लाइव डिबेट की चुनौती भी दी थी। इसपर बीजेपी की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया आई है। बीजेपी ने रहमान द्वारा राहुल गांधी की तारीफ किए जाने पर कांग्रेस को घेरा है।

'पाकिस्तान और कांग्रेस दोनों पीएम मोदी को हटाना चाहते हैं'

'पाकिस्तान और कांग्रेस दोनों पीएम मोदी को हटाना चाहते हैं'

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पाकिस्तान और कांग्रेस पार्टी दोनों में ही एक प्रकार की बौखलाहट है और दोनों ही किसी भी कीमत पर पीएम मोदी को हटाना चाहते है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी के लिए पाकिस्तान के अनेक मंत्री कैंपेन कर रहे हैं।

पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान बोले, दोस्‍ती के प्रस्‍ताव को हमारी कमजोरी समझने की भूल न करे भारत पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान बोले, दोस्‍ती के प्रस्‍ताव को हमारी कमजोरी समझने की भूल न करे भारत

रहमान मलिक के ट्वीट पर भड़की बीजेपी

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पिछले कुछ सालों में राहुल गांधी और पाकिस्तान के बात करने के लहजे में समानता देखने को मिली है। पात्रा ने कहा कि राहुल के ट्वीट को पाकिस्तान टैग कर रहा है और उनके ट्वीट का हवाला दे रहा है। पात्रा ने कहा कि सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कांग्रेस ने मजाक बनाया। कांग्रेस नेताओं ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए।

'राहुल गांधी के लिए पाकिस्तान से कैंपेनिंग हो रही है'

'राहुल गांधी के लिए पाकिस्तान से कैंपेनिंग हो रही है'

बीजेपी ने पीएम मोदी का एक विडियो भी दिखाया जिसमें वे तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह को देहाती औरत कहने पर नवाज शरीफ को लताड़ते दिखाई दे रहे हैं। पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी को उनसे सीख लेनी चाहिए। राहुल गांधी के लिए पाकिस्तान से कैंपेनिंग हो रही है। इमरान खान के ट्वीट का हवाला देते हुए पात्रा ने कहा कि वे कौन लोग हैं जो चाहते हैं कि राहुल गांधी आगे बढ़ें। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले चाहते हैं कि राहुल गांधी आगे बढ़ें।

ये भी पढ़ें: रुपया आज फिर गिरा, 72.65 का हुआ एक डॉलर, सेंसेक्स भी 232 अंक लुढ़का

Comments
English summary
Congress and Pakistan both only aim is to somehow remove pm Modi says sambit patra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X