क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लगातार गिरती GDP का भाजपा क्यों मना रही है जश्न, कांग्रेस प्रवक्ता ने यूं कसा तंज

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सरकार की ओर से दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े जारी किए गए हैं। मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट गिरकर 4.5 प्रतिशत पर आ गई है। पिछली 26 तिमाहियों में यह भारतीय अर्थव्यवस्था की सबसे धीमी विकास दर है। इन आंकड़ों के सामने आने के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है। कांग्रेस ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, लगातार गिरती GDP का भाजपा सरकार जश्न मना रही है।

Congress on GDP growth slip, says We are in a virtual free fall lowest GDP quarter in 6 years

Recommended Video

GDP growth rate again falls to 4.5% in Q2 of 2019-20| वनइंडिया हिन्दी

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि, भारत की जीडीपी 4.5% तक गिर गई है। हम एक वर्चुअल फ्री-फॉल में हैं। यह 6 साल में सबसे कम जीडीपी तिमाही है। लेकिन लगातार गिरती GDP का भाजपा जश्न क्यों मना रही है। क्योंकि जीडीपी (गोडसे डिविज़िव पॉलिटिक्स) उन्हें डबल डिजिट ग्रोथ लेवल का सुझाव देती है। सभी परिप्रेक्ष्य में!

वहीं कांग्रेस पार्टी के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि, जीडीपी 26 तिमाहियों में 4.5 फीसदी के निचले स्तर पर आ गई है, बीजेपी हर दिन नैतिकता, शासन और सांख्यिकी के निचले स्तर पर पहुंच गई है।पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि, 7.5 प्रतिशत से 4.5 प्रतिशत पर जीडीपी ग्रोथ का आ जाना बताता है कि सरकार के कार्यकाल में रोजगारी चरम पर है, देश में किसानों का बुरा हाल है, 6 साल में सबसे निचले स्तर पर जीडीपी ग्रोथ रेट है और मोदी सरकार आंखें बंद करके बैठी है।

कांग्रेस ने कहा कि, जब तक यह सरकार अपनी विभाजनकारी नीतियों को छोड़कर अर्थव्यवस्था पर सार्थक काम नहीं करती है तबतक कुछ नहीं हो सकता। वहीं शिवसेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, वित्त मंत्री दावा करती हैं कि, अर्थव्यवस्था पटरी है। उनके द्वारा परिकल्पित वित्तीय नीति के परिणामस्वरूप देश की अर्थव्यवस्था 6 साल के सबसे निचले स्तर पर है। कोर सेक्टर सिकुड़ रहे हैं, विकास दर गिर रही है। लेकिन सरकार कह रही है कि, सब ठीक है।

बता दें, एक साल पहले यह 7 प्रतिशत थी जबकि पिछली तिमाही में यह 5 प्रतिशत थी। इसके अलावा, अक्टूबर महीने में 8 कोर सेक्टरों का इंडस्ट्रियल ग्रोथ -5.8 प्रतिशत रही है। जीडीपी के आंकड़े से पहले देश के शेयर बाजार में शुक्रवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का सेंसेक्स 336.36 अंकों की गिरावट के साथ 40,793.81 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 95.10 अंकों की गिरावट के साथ 12,056.05 पर बंद हुआ। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए जीडीपी के आंकड़े सरकार शुक्रवार को शाम में जारी करने वाली है।

 <strong>विकास की रफ्तार हुई धीमी, 6 वर्ष के सबसे निचले स्तर पर पहुंची GDP</strong> विकास की रफ्तार हुई धीमी, 6 वर्ष के सबसे निचले स्तर पर पहुंची GDP

Comments
English summary
Congress on GDP growth slip, says We are in a virtual free fall lowest GDP quarter in 6 years
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X