क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस नेशनल मीडिया को-ऑर्डिनेटर रचित सेठ का इस्तीफा, बोले- राहुल के बाद पद पर रहने का कोई मतलब नहीं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के नेशनल मीडिया को-ऑर्डिनेटर रचित सेठ ने पद से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला को भेजे अपने इस्तीफे में सेठ ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष के पद से राहुल गांधी के रिजाइन के बाद मेरे लिए इस पद पर बने रहने का कोई मतलब नहीं रह जाता है। इसलिए मैं पद से त्याग-पत्र दे रहा हूं। उन्होंने खुद को नेशनल मीडिया को-ऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी को देने के लिए राहुल गांधी और सुरजेवाला का शुक्रिया अदा किया है और भविष्य में बेहतर भारत के लिए काम करते रहने की बात कही है। लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में लगातार इस्तीफे हो रहे हैं।

Congress National Media Coordinator Rachit Seth resigns from his post

राहुल गांधी ने 3 जुलाई को कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। राहुल ने चुनाव में पार्टी की हार के बाद अध्यक्ष पद से इस्तीफा की पेशकश की थी। जिसके बाद पार्टी नेता उनको पार्टी पर बने रहने के लिए कह रहे थे। करीब एक महीने तक उनको मनाने का दौर चला। राहुल ने पद पर बने रहने से इनकार करते हुए कहा कि हार की जिम्मेदारी अध्यक्ष नहीं लेगा तो ये ठीक नहीं है।

राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी चार पेज का इस्तीफा पोस्ट कर दिया था। राहुल ने अपने इस्तीफे में लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते 2019 के चुनाव में हार के लिए मैं जिम्मेदार हूं। पार्टी के तरक्की और भविष्य के लिए जवाबदेही महत्वपूर्ण है। यही वजह है कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं। पार्टी के पुनर्निर्माण के लिए मुश्किल फैसले लेने की की जरूरत होती है। यह ठीक नहीं होगा कि 2019 की नाकामी के लिए बहुत सारे लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाए। पार्टी अध्यक्ष होने के नाते यह नाइंसाफी होगी कि मैं दूसरों को जिम्मेदार ठहराऊं और अपनी जिम्मेदारी को नजरअंदाज कर दूं।

<strong>कर्नाटक संकट: सोनिया और राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं ने संसद परिसर में किया प्रदर्शन </strong>कर्नाटक संकट: सोनिया और राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं ने संसद परिसर में किया प्रदर्शन

Comments
English summary
Congress National Media Coordinator Rachit Seth resigns from his post
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X