क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Lok Sabha Elections 2019: घाटी में कांग्रेस-एनसी मिलकर लड़ सकते हैं चुनाव, बातचीत अंतिम दौर में

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉफ्रेंस एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष एनसी के साथ गठबंधन को लेकर दिल्ली पहुंचे और यहां कई बैठकों में हिस्सा लिया। बता दें कि कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद को जम्मू कश्मीर चुनाव प्रबंधन कमेटी का अध्यक्ष बनाया है। बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बात की ओर इशारा किया है कि वह एनसी के साथ गठबंधन के करीब हैं।

भाजपा-पीडीपी मिले हुए हैं

भाजपा-पीडीपी मिले हुए हैं

बता दें कि नेशनल कॉफ्रेंस पहले से ही महागठबंधन का हिस्सा है। भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ तमाम विपक्षी दल एकजुट होकर महागठबंधन का निर्माण कर रहे हैं, जिसमे एनसी समेत कई राजनीतिक दल शामिल हैं। गौर करने वाली बात यह है कि महागठबंधन के अधिकतर दल कांग्रेस के साथ गठबंधन में हैं। कांग्रेस नेता विकास रसूल ने बताया कि अगर हम एक साथ इस चुनाव में आते हैं तो भाजपा प्रदेश में चुनाव हारेगी। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी, गलाम नबी आजाद, जीए मीर हमारी ओर से गठबंधन पर फैसला लेंगे।

इसे भी पढ़ें- बिहार महागठबंधन में सीटों का बंटवारा लगभग तय, RJD और कांग्रेस ने बनाया ये फॉर्मूलाइसे भी पढ़ें- बिहार महागठबंधन में सीटों का बंटवारा लगभग तय, RJD और कांग्रेस ने बनाया ये फॉर्मूला

एनसी के नेता नहीं खुश

एनसी के नेता नहीं खुश

वहीं तमाम एनसी नेताओं का कहना है कि हमारी पार्टी इस गठबंधन से खुश नही होगी। इस गठबंधन से प्रदेश में हमारी जीत की संभावना पर असर पड़ सकता है। अगर गठबंधन होता है तो हमारे वोटर हमसे दूर हो सकते हैं। बता दें कि एनसी और कांग्रेस कई बार पहले गठबंधन कर चुके हैं। 1965 में नेशनल कांफ्रेंस सने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था। इसी समय कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में अपना कार्यालय बनाया था, लेकिन एनसी के संस्थापक शेख अब्दुल्ला दूसरी बार तीन साल के लिए जेल चले गए थे।

पहले भी किया था गठबंधन

पहले भी किया था गठबंधन

एनसी ने कांग्रेस के साथ 1987, 2008 में भी गठबंधन किया था और प्रदेश में सरकार का गठन किया था। 2009 में पहली बार कांग्रेस और एनसी ने मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था। जम्मू की दोनों ही सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। लेकिन एनसी में कांग्रेस चुनाव हार गई थी। कश्मीर में एनसी ने तीनों सीटों पर जीत दर्ज की थी। 2014 के लोकसभा चुनाव दोनों दलों ने फिर से गठबंधन किया था लेकिन सिर्फ एक ही सीट पर जीत दर्ज की थी।

एनसी ने लगाया आरोप

एनसी ने लगाया आरोप

बुधवार को एनसी ने आरोप लगाया था कि पीडीपी अभी भी भाजपा के साथ गठबंधन में है और दोनों मिलकर जम्मू कश्मीर के चुनाव में लोगों को धोखा दे रहे हैं। एनसी नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि हमारे पास इस बात की पुख्ता जानकारी है पीडीपी का भाजपा के साथ गठबंधन है और भाजपा के ही इशारे पर पीडीपी ने अपने उम्मीदवार उतार रही है। हालांकि पीडीपी ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

इसे भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल का कुमार विश्वास ने उड़ाया मजाक बोले, बौना कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए ललायित हैइसे भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल का कुमार विश्वास ने उड़ाया मजाक बोले, बौना कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए ललायित है

Comments
English summary
Congress and National conference set to join hands in Jammu Kashmir talks on final stage.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X