क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शशि थरूर ने पूछा, तो क्या 26 साल बाद सरफराज बनेंगे पाकिस्तान के पीएम?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। क्रिकेट विश्वकप 2019 में सबसे आश्चर्यचकित कर देने वाला प्रदर्शन पाकिस्तान की टीम का माना जा रहा है। लगातार मैच हारने के बाद पाकिस्तान की टीम ने अब शानदार वापसी की है। पाकिस्तान की टीम के संयोग 1992 के विश्वकप जैसे बन रहे है। उस विश्वकप में पाकिस्तान की टीम की जीत हार समान क्रम था। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट को जीतने में सफल रही थी। उस वक्त टीम के कप्तान मौजूदा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान थे। इसी संयोग पर अब कांग्रेसी नेता शशि थरूर ने चुटकी ली है। उन्हें ट्वीट कर लिखा कि, तो क्या 26 साल बाद सरफराज पाकिस्तान के पीएम बनेंगे ?

'सरफराज 26 साल बाद (1945 में) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे?'

'सरफराज 26 साल बाद (1945 में) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे?'

शशि थरूर ने ट्वीट कर लिखा, 'ये बेहद अजीब है और अब ज्यादा अजीब हो गया है, जब अपने सातवें मैच में पाकिस्तान ने अबतक अपराजित रही न्यूजीलैंड को हरा दिया। क्या इसका मतलब ये है कि CWC-2019 भी वे ही जीतेंगे या जैसा कि एक मसखरे ने बताया है कि सरफराज अहमद 26 साल बाद (1945 में) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे?' उन्होंने अपने इस ट्वीट के साथ दोनों विश्व कप में समानता दिखाने वाली एक लिंक भी शेयर की।

दोनों वर्ल्ड कप (1992 और 2019) में पाकटीम के साथ एक जैसे संयोग

थरूर ने ये ट्वीट दोनों वर्ल्ड कप (1992 और 2019) में पाकिस्तानी टीम के साथ हुई एक जैसी बातों को देखने के बाद किया। बता दें कि, 1992 में पाकिस्तान ने इमरान खान की कप्तानी में पहली और एक मात्र विश्वकप जीता था। यही इमरान खान 26 साल बाद 2018 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने। इसी वजह से थरूर ने पूछा कि क्या क्रिकेट विश्व कप 2019 पाकिस्तान जीत रहा है और क्या 26 साल बाद सरफराज वहां के पीएम बनेंगे।

1992 जैसे इत्तेफाक हो रहे हैं टीम के साथ

बता दें कि, पाकिस्तान ने 2019 के विश्वकप में अभी तक सात मुकाबले खेले हैं। पाकिस्तान पहला मैच वेस्टइंडीज से हार चुका है। 1992 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान ने अपना पहला मैच विंडीज के हाथों ही गंवाया था। 1992 में भी पाकिस्तान दूसरा मैच जीती थी, इस बार भी वह दूसरा मैच इंग्लैंड को हरा जीती है। 1992 में पाकिस्तान का तीसरा मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। इस बार भी श्रीलंका के खिलाफ होने वाला मैच रद्द हो चुका है। 1992 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम अपना चौथा और पांचवां मैच हार गई थी। इस बार भी पाक अपना चौथा और पांचवा मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत से हार चुका है। वहीं टीम अपना छठा और सांतवा मैंच जीतने में सफल रही है।

<strong>राहुल के इस्तीफे पर बोलीं सोनिया, हमारी पार्टी में 'मन की बात' का चलन नहीं</strong>राहुल के इस्तीफे पर बोलीं सोनिया, हमारी पार्टी में 'मन की बात' का चलन नहीं

Comments
English summary
congress mp shashi Tharoor jokingly guessed Sarfaraz will become PM of Pakistan 26 years from now?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X