क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन पर रक्षा मंत्री और आर्मी चीफ से अलग क्यों बोल रहे हैं पीएम मोदी: चिदंबरम

चिदंबरम का मोदी पर तीखा हमला, चीनी पर रक्षा मंत्री और आर्मी चीफ से अलग क्यों बोल रहे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम ने सर्वदलीय बैठक में चीन से टकराव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिए बयान पर सवाल उठाए हैं। चिदंबरम ने कहा कि पीएम का ये कहना कि कोई भी हमारी सीमा में नहीं आया, रक्षामंत्री और आर्मी चीफ के बयानों से अलग है। वो रक्षामंत्री और आर्मी चीफ के बयानों को ही गलत साबित कर रहे हैं, आखिर ऐसा क्यों है। उन्होंने सवाल उठाया है कि चीन के गलवन घाटी पर दावे का सरकार जवाब क्यों नहीं दे रही, क्या मोदी चीन को क्लीन चिट दे चुके हैं।

Recommended Video

India China Dispute: Congress ने सरकार पर उठाए सवाल, पूछा- चीन को दिया क्लीन चिट? | वनइंडिया हिंदी
कुछ हुआ नहीं तो जवानों की शहादत कैसे हुई?

कुछ हुआ नहीं तो जवानों की शहादत कैसे हुई?

चिदंबरम ने कहा, अगर कोई चीनी सैनिक एलएसी पार करक हमारे क्षेत्र में नहीं आया तो 5-6 मई को जो 'फेस-ऑफ' हुआ, वो क्या था? दोनों देशों के सैनिकों के बीच संघर्ष क्यों हुआ? भारत ने अपने 20 जवानों क्यों खोए? कई बार भारतीय कमांडरों की चीनी समकक्षों से बात हुई, आखिर ये बातचीत किस मुद्दे पर हो रही थी। आखिर भारत और चीन के कोर कमांडर किस विषय पर बात कर रहे थे, जब सीमा पर कोई तनाव या टकराव नहीं था।

चीन ने गलवान घाटी को अपना बताया है

चीन ने गलवान घाटी को अपना बताया है

पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने कई सख्त सवाल पीएम से पूछे हैं, उन्होंने कहा कि क्या प्रधानमंत्री ने चीन को क्लिन चिट दे दी है? अगर ऐसा है तो फिर चीन से बातचीत क्यों हो रही है। चिदंबरम ने सवाल किया है कि कुछ हुआ ही नहीं तो विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान में पूर्व यथास्थिति की बहाली की बात क्यों हुई? चिदंबरम ने पूछा है कि चीन ने गलवान घाटी को अपना बताया है लेकिन सरकार कोई जवाब नहीं दे रही है, आखिर इसका क्या मतलब है।

पीएम के बयान पर विपक्ष ने उठाए हैं कई सवाल

पीएम के बयान पर विपक्ष ने उठाए हैं कई सवाल

पीएम मोदी ने भारत-चीन तनाव पर शुक्रवार शाम सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से सीमा पर स्थिति को लेकर सवाल भी पूछे गए थे। बैठक में पीएम ने कहा कि ना कोई हमारे क्षेत्र में घुसा और न ही किसी ने हमारी चौकी पर कब्जा किया है। इसके बाद विपक्ष के नेता लगातार पूछ रहे हैं कि अगर सीमा पर कुछ हुआ नहीं तो 20 सैनिक शहीद कैसे हो गए और कई सैनिकों को चीन ने बंधक क्यों बना लिया था।

बता दें कि पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीन और भारत की सेनाएं आमने-सामने हैं। बीते एक महीने से ज्यादा समय से दोनों देशों के बीच तनाव है। दोनों सेनाओं में जारी तनातनी के बीच सोमवार रात को हिंसक झड़प हुई। जिसमें एक कर्नल सहित 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए। जिसके बाद माहौल में काफी उत्तेजना है। भारत और चीन के सैन्य अफसरों के बीच कई स्तर की बातचीत भी हो चुकी है लेकिन अभी कोई हल निकलता नहीं दिख रहा है।

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा आरोप, कहा- 'चीनी आक्रामकता के सामने प्रधानमंत्री ने सरेंडर कर दिया'राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा आरोप, कहा- 'चीनी आक्रामकता के सामने प्रधानमंत्री ने सरेंडर कर दिया'

Comments
English summary
Congress MP P Chidambaram Has narendra modi given a clean chit to China
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X