क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस सांसद ने उड़ाया अमित शाह की बीमारी का मजाक, बोले- बीजेपी अध्‍यक्ष को हुआ है 'सुअर का जुकाम'

Google Oneindia News

Recommended Video

Amit Shah की बीमारी को Congress BK Hariprasad ने बताया सुअर का बुखार, भड़की BJP | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्‍ली। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और राज्‍यसभा सांसद बीके हरिप्रसाद ने बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह की बीमारी का मजाक उड़ाया है। एम्‍स में स्‍वाइन फ्लू का इलाज करा रहे अमित शाह के बारे में बीके हरिप्रसाद ने कहा, 'अमित शाह को सुअर का जुकाम हुआ है। उन्हें कर्नाटक का श्राप लगा है, अगर कर्नाटक सरकार को हाथ लगाया तो अमित शाह को गंभीर बीमारी होगी।' कांग्रेस नेता का यह बयान बताता है कि राजनीति का स्‍तर अब कितना नीचे गिर चुका है।

Congress MP, BK Hariprasad, suar ka zukam, Amit Shah, Bharatiya Janata Party, All India Institute of Medical Sciences, New Delhi, Swine influenza, सुअर का जुकाम, अमित शाह, कांग्रेस सांसद, अभद्र टिप्‍पणी, अमित शाह पर तंज, कर्नाटक का नाटक

वैसे, बीके हरिप्रसाद वहीं सांसद हैं, जो राज्यसभा के उपसभापति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार हरिवंश के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार थे। उपसभापति चुनाव में हरिवंश जीत गए थे। उस वक्‍त पीएम नरेंद्र मोदी ने बीके हरिप्रसाद का राज्‍यसभा में मजाक उड़ा दिया था। संसद में भाषण देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी कहा, 'ये चुनाव ऐसा था, जिसमें दोनों तरफ हरि थे, लेकिन एक के आगे बीके था, बिके हरि, कोई न बिके'। पीएम नरेंद्र मोदी की इस टिप्‍पणी पर खासा बवाल मचा था।

बीके हरिप्रसाद कुछ दिनों पहले उस समय भी चर्चा में आए थे, जब उन्‍होंने नवजोत सिंह सिद्धू के उस विवादित बयान का समर्थन किया था, जिसमें सिद्धू ने कहा था, 'चौकीदार तो चोर था, उसका कुत्ता भी चोर से मिल गया है।' सिद्धू के इस बयान पर हरिप्रसाद ने कहा था कि उनकी नाक के नीचे एक चोरी हुई है, तो सिद्धू ने क्या गलत कह दिया?

अब अमित शाह की बीमारी पर लौटते हैं। बीजेपी का इलाज एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया की देखरेख में चल रहा है। अमित शाह ने खुद ट्वीट करके स्वाइन फ्लू होने की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मुझे स्वाइन फ्लू का संक्रमण हो गया है, जिसका उपचार चल रहा है। ईश्वर की अनुकंपा, आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं से मैं जल्द ही स्वस्थ हो जाऊंगा।'

कर्नाटक को लेकर बीके हरिप्रसाद ने क्‍यों कसा अमित शाह पर तंज

कर्नाटक में इन दिनों राजनीतिक उथल-पुथल मची है। कर्नाटक में पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर बीजेपी उभरकर सामने आई थी। वह बहुमत से कुछ सीट दूर रह गई थी। बीएस येदुरप्‍पा के नेतृत्‍व में बीजेपी जरूरी विधायकों का समर्थन प्राप्‍त नहीं कर पाई, जिसके बाद कांग्रेस-जेडीएस ने मिलकर सरकार बना ली। अब कुमारस्‍वामी कर्नाटक के सीएम हैं और कांग्रेस व निर्दलीयों के समर्थन से उनकी सरकार चल रही है, लेकिन हाल में दो निर्दलीय विधायकों ने समर्थन वापस लेने का ऐलान कर दिया। इसके बाद से कर्नाटक की राजनीति में कुमारस्‍वामी सरकार के गिरने की खबरें चल रही हैं। अब सियासी गलियारों में चर्चा गर्म है कि बीजेपी सरकार बनाने के लिए प्रयासरत है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस के 10 और जेडीएस के 3 विधायक बीजेपी को समर्थन देने को तैयार हैं। यही वजह है कि बीके हरिप्रसाद ने अमित शाह पर कर्नाटक को लेकर तंज कसा, लेकिन बात इस तरह से कही कि विवाद खड़ा हो गया।

Comments
English summary
Congress MP BK Hariprasad mocks Amit Shah’s illness, says BJP president suffering from suar ka zukam - WATCH
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X