क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी बोले- 'विंग कमांडर अभिनंदन की मूंछों को घोषित किया जाए राष्ट्रीय मूंछ'

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। सोमवार को लोकसभा में एक अजब-गजब वाकया हुआ। यहां पर कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कमेंद्र सरकार से मांग कर डाली कि वह विंग कमांडर अभिंनदन की मूंछों को राष्‍ट्रीय मूंछ घोषित करें। अधीर रंजन ने यह टिप्‍पणी उस समय की जब वह लोकसभा चुनावों के दौरान बीजेपी की ओर से अभिंनदन के नाम के प्रयोग करने से जुड़े मुद्दे पर बयान दे रहे थे। हालांकि इसके बाद ट्विटर पर लोग चौधरी को ट्रोल भी करने लगे।

यह भी पढ़ें-साल 2002 में भी IAF ने पाकिस्‍तान में की थी एक एयरस्‍ट्राइक यह भी पढ़ें-साल 2002 में भी IAF ने पाकिस्‍तान में की थी एक एयरस्‍ट्राइक

अभिनंदन को मिले पुरस्‍कार

अधीर रंजन ने कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन को पुरस्‍कृत किया जाना चाहिए और साथ ही उनकी मूछों को राष्‍ट्रीय संपदा घोषित कर दे सरकार। अभिनंदन दुनिया के पहले पायलट हैं जिन्‍होंने मिग से एफ-16 को ढेर किया था। मिग-21 जो 60 के दशक का फाइटर जेट है, उसने एडवांस जेट एफ-16 को गिराया था।

जब देश के हीरो बन गए थे अभिनंदन

जब देश के हीरो बन गए थे अभिनंदन

26 फरवरी को पाकिस्‍तान में इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) ने बालाकोट में एयर स्‍ट्राइक की थी। इसके अगले दिन पाकिस्‍तान के 24 जेट्स जम्‍मू कश्‍मीर में दाखिल हुए थे। उन्‍होंने भारतीय वायुसीमा क्षेत्र का उल्‍लंघन किया था। विंग कमांडर अभिनंदन का फाइटर जेट मिग-21 बाइसन क्रैश हुआ और उन्‍हें पाकिस्‍तान की सेना ने पकड़ लिया। देखते ही देखते उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर आने लगे और देश में वह एक हीरो बन गए।

पा‍किस्‍तान के एफ-16 को किया ढेर

पा‍किस्‍तान के एफ-16 को किया ढेर

27 फरवरी को जम्‍मू कश्‍मीर में हुई डॉगफाइट में अभिनंदन वर्तमान ने पाकिस्‍तान एयरफोर्स (पीएएफ) का एफ-16 गिराया था। इस लड़ाई में हालांकि उनका जेट मिग-21 भी क्रैश हो गया था और अभिनंदन पाकिस्‍तान के हिस्‍से वाले कश्‍मीर में जा गिरे थे। इसके बाद पाक की सेना ने उन्‍हें बंदी बना लिया था। करीब तीन दिन तक पाक के कब्‍जे में रहने के बाद अभिनंदन एक मार्च को देश वापस लौटे थे।

अभिंनदन को मिल सकता है वीर चक्र

अभिंनदन को मिल सकता है वीर चक्र

मिग-21 जो 60 के दशक का फाइटर जेट है, उसने एडवांस जेट एफ-16 को गिराया और इसके साथ ही अभिनंदन को युद्ध में दिए जाने वाले तीसरे सर्वोच्‍च पुरस्‍कार वीर चक्र से सम्‍मानित किए जाने की बातें भी होने लगी हैं। सूत्रों की मानें तो अभिनंदन का नाम वीर चक्र के लिए प्रस्‍तावित किया जा सकता है।

Comments
English summary
Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury demanded that Wing Commander Abhinandan Varthaman's mustache should be awarded national moustache.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X