क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस विधायक ने मणिपुर गर्वनर को पत्र लिखकर 'No Confidence Motion'सत्र बुलाने का किया अनुरोध

कांग्रेस विधायक ने मणिपुर गर्वनर को पत्र लिखकर 'No Confidence Motion'सत्र बुलाने का किया अनुरोध

Google Oneindia News

नई दिल्ली।.मणिपुर कांग्रेस विधायक दल के नेता ओकराम इबोबी सिंह ने राज्यपाल को पत्र लिखकर सीएम एन बीरेन सिंह की सरकार के खिलाफ 'नो कॉन्फिडेंस मोशन' पर एक प्रस्ताव को लाने के लिए विशेष विधानसभा सत्र बुलाने का अनुरोध किया हैं। इतना ही नहीं सरकार बनाने के लिए नवगठित सेक्युलर प्रोग्रेस फ्रंट को आमंत्रित करने की बात कही है। मणिपुर के पूर्व सीएम और कांग्रेस के सीएलपी नेता ओकराम इबोबी सिंह ने ये भी कहा कि कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा पार्टी छोड़ने की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि वो कांग्रेस से नहीं हटे हैं। वे अभी भी पार्टी के साथ हैं।

Recommended Video

Manipur में Congress का Reverse operation lotus, संकट में BJP Government | वनइंडिया हिंदी
 bjp

बता दें देश के उत्‍तर पूर्व में 59 विधानसभा सीटों वाले राज्य मणिपुर में एनडी सरकार मुश्किल में घिर चुकी हैं। राज्य के डिप्टी सीएम जॉयकुमार सिहं समेत कुल नौ विधायकों ने इस्तीफे दे दिए। इनमें से 3 बीजेपी विधायकों ने इस्‍तीफा देकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो चुके हैं। राज्यसभा चुनावों से ठीक पहले मणिपुर में भाजपा के लिए संकट की स्थिति बन गई है और कांग्रेस सरकार बनाने के लिए आतुर हैं।

bjp

बता दें मणिपुर में एन बीरेन सिंह की सरकार को राज्य की इकलौती राज्यसभा सीट से भाजपा के जीतने की पूरी उम्मीद थी लेकिन अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद इस उम्‍मीद पर पानी फिरता नजर आ रहा है। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि सीएम को भनक थी कि जॉयकुमार कुछ उठापटक करने वाले थे, लेकिन सीएम राज्यसभा चुनाव संपन्‍न होने के बाद इस संबंध में कदम उठाना मुनासिब समझ रहे थे जो उन पर अब भारी पड़ता नजर आ रहा हैं।

बता दें मणिपुर में 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 28 सीटों पर जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर सामने आई थी लेकिन 21 सीटें जीतने वाली बीजेपी सहयोगी दलों के समर्थन से राज्य में पहली बार अपनी सरकार बनाने में सफल रही थी। उसे नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी), नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने समर्थन किया था। एनपीपी और एनपीएफ के पास 4-4 विधायत है जबकि एक विधायक एलजेपी के पास है। एन निर्दलीय विधायक और एक टीएमसी विधायक ने भी मणिपुर में बीजेपी सरकार का समर्थन किया था।

कांग्रेस का मणिपुर में 'रिवर्स ऑपरेशन कमल', सरकार के साथ-साथ राज्यसभा सीट गंवा सकती है BJPकांग्रेस का मणिपुर में 'रिवर्स ऑपरेशन कमल', सरकार के साथ-साथ राज्यसभा सीट गंवा सकती है BJP

Comments
English summary
Congress MLA writes to Manipur Governor requesting to call 'No Confidence Motion' session
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X