क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अदिति सिंह की कार पर हमला, उड़ चुकी हैं राहुल गांधी संग शादी की अफवाहें, जानिए पूरा मामला

Google Oneindia News

रायबरेली। एक बड़ी खबर सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली से है, जहां मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले कांग्रेस विधायक अदिति सिंह की गाड़ी पर कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग की और उसके बाद उनका पीछा किया, हमलावरों से बचने के चक्कर में अदिति सिंह की कार अनियंत्रित हो गई और हरचंदपुर थाना क्षेत्र के दयावती मोदी पब्लिक स्कूल के करीब अदिति की कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें विधायक को काफी चोटें आईं।

रायबरेली में कांग्रेस विधायक अदिति सिंह की कार पर हमला

रायबरेली में कांग्रेस विधायक अदिति सिंह की कार पर हमला

अदिति की चोट को देखते हुए बाद में उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया, विधायक अदिति सिंह के काफिले में 3 गाड़ी पलट गईं,फिलहाल इस हमले के लिए बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी दिनेश सिंह के भाई अवधेश सिंह पर शक जताया जा रहा है,पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह पढ़ें: गोडसे नहीं जिन्ना थे पहले आतंकवादी, सठिया गए हैं कमल हासन : पायल रोहतगी यह पढ़ें: गोडसे नहीं जिन्ना थे पहले आतंकवादी, सठिया गए हैं कमल हासन : पायल रोहतगी

अदिति सिंह यूपी की राजनीति का चर्चित युवा चेहरा हैं

अदिति सिंह यूपी की राजनीति का चर्चित युवा चेहरा हैं

आपको बता दें कि अदिति सिंह यूपी की राजनीति का चर्चित युवा चेहरा हैं, उन्होंने जब से ही सक्रिय राजनीति में कदम रखा है, तब से ही वो लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं, पिछले साल वो सोशल मीडिया की हॉट टॉपिक्स में से एक थीं, वजह राजनीति नहीं बल्कि एक खबर थी, जिसने उन्हें नेशनल न्यूज की हेडलाइन बना दिया था, दरअसल पिछले साल मई महीने में ही खबर आई थी कि अदिति सिंह और राहुल गांधी शादी करने जा रहे हैं।

राहुल गांधी संग उड़ी थी अदिति की शादी की खबर

राहुल गांधी संग उड़ी थी अदिति की शादी की खबर

जब मामला काफी गर्मा गया था तो खुद अदिति सिंह को इस बात पर सफाई देनी पड़ी। उन्होंने ट्ववीट करके खुद कहा कि यह बिल्कुल गलत है और जिसने भी इसे वायरल किया है मैं उसका पता लगाऊंगी और मानहानि का केस भी करूंगी, ऐसा किसी पर भी आरोप लगाना और शादी वगैरह को लेकर वायरल करना ठीक बात नहीं है। क्या कोई अपने घर की बेटियों के साथ ऐसा करेगा? मैं भी तो किसी की बच्ची हूं।


कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर लगाया बदनाम करने का आरोप

जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने इस बात का सारा दोष बीजेपी के ऊपर मढ़ दिया, कांग्रेस की प्रवक्ता सिद्धि ने इस बात के लिए भाजपा को जमकर कोसा और कहा कि ये राहुल गांधी और पार्टी विधायक अदिति सिंह को बदनाम करने की साजिश है।

यह पढ़ें: सनी देओल की पत्नी पर सस्पेंस खत्म, बेटे करण ने शेयर कर दी अपनी मम्मी की फोटोयह पढ़ें: सनी देओल की पत्नी पर सस्पेंस खत्म, बेटे करण ने शेयर कर दी अपनी मम्मी की फोटो

अदिति सिंह युवराज राहुल गांधी की यंग ब्रिगेड का अहम हिस्सा हैं

अदिति सिंह युवराज राहुल गांधी की यंग ब्रिगेड का अहम हिस्सा हैं

आपको बता दें कि अदिति सिंह कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी की यंग ब्रिगेड का अहम हिस्सा है। जिन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव में रायबरेली सदर सीट से 90 हजार से अधिक वोटों से जीतकर विधायक पद हासिल किया है, युवाओं, सोशल मीडिया जैसे मुद्दों पर खुलकर अपनी बात कहने वाली अदिति सिंह अक्सर ये कहती दिखती हैं कि अगर यूपी मे विकास चाहिए तो जाति और धर्म से ऊपर उठकर निर्णय लेना होगा ।

रायबरेली सदर से विधानसभा चुनाव लड़ा था

रायबरेली सदर से विधानसभा चुनाव लड़ा था

बाहुबली विधायक की बेटी अदिति सिंह अपने पिता अखिलेश की सीट यानी रायबरेली सदर से विधानसभा चुनाव लड़ा था। खूबसूरत व्यक्तित्व की मालकिन अदिति सिंह ने अपनी मास्टर्स की पढ़ाई ड्यूकन यूनिवर्सिटी से की है। उसके पहले वो बोर्डिंग स्कूल में थीं। अदिति 10 साल मसूरी में भी रही हैं। 5 साल पहले वो अमेरिका से लौट कर आई हैं और दो साल से एक एनजीओ के माध्यम से जनसेवा का काम कर रही हैं।

यह पढ़ें: BJP की नाव डूब रही है, अब RSS ने भी प्रचार में साथ देना बंद कर दिया: मायावतीयह पढ़ें: BJP की नाव डूब रही है, अब RSS ने भी प्रचार में साथ देना बंद कर दिया: मायावती

Comments
English summary
Congress MLA Aditi Singh injured as her car toppled after being chased by goons: Read Some Interesting Facts.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X