क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Congress Manifesto 2019: गरीब, किसान और बेरोजगारों को खुश करेगी कांग्रेस

By प्रेम कुमार
Google Oneindia News

नई दिल्ली। वैसे तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने चुनाव चिन्ह हाथ की तर्ज पर 5 वायदे किए हैं। उन्हें यकीन है कि इन पांच वायदों के रूप में देश एक मुट्ठी बनकर ताकतवर बनेगा। मगर, वास्तव में राहुल गांधी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र (Congress Manifesto) में तीन बड़े वादे किए हैं और कांग्रेस इसे ही गेमचेंजर मान रही है। राहुल गांधी ने देश के सामने नया नारा भी रखा है- '72 हज़ार, गरीबी पर वार’। राहुल गांधी ने न्यूनतम आय योजना यानी न्याय (NYAY) के जरिए गरीबों को साधा है, तो रोज़गार की योजना सामने रखकर बेरोज़गारों को भी आकर्षित करने की योजना सामने रखी है। अलग से किसानों के लिए बजट लाने की बड़ी घोषणा करते हुए कांग्रेस ने किसानों के लिए भी बड़ी उम्मीद जगायी है। इन तीन बड़ी घोषणाओं के बाद शिक्षा का बजट जीडीपी का 6 फीसदी करने और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उच्च कोटि की सुविधा देने का वादा किया है।

कांग्रेस बोली -हम निभाएंगे

कांग्रेस बोली -हम निभाएंगे

‘हम निभाएंगे' नाम से घोषणापत्र (congress manifesto 2019) में कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ने भरोसा भी दिलाया है और बीजेपी सरकार की वादाखिलाफ़ी को भी सामने रखा है। राहुल ने कहा है कि बीजेपी सरकार कहा करती थी कि मनरेगा और किसानों की कर्ज माफी होने लायक बातें नहीं हैं, लेकिन कांग्रेस इसे करके दिखलाएगी। ‘न्याय'(nyay)की घोषणा करते हुए राहुल ने कहा कि इस बात का पूरा अध्ययन कर लेने के बाद कि सरकार के लिए कितनी रकम गरीबों के खाते में डालना सम्भव है, कांग्रेस ने तय किया है कि वह हर गरीब के अकाउन्ट में साल भरम 72 हज़ार रुपये और पांच साल में 3 लाख 60 हज़ार रुपये जमा कराएगी।

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का मेनिफेस्टो जारी, राहुल बोले- 'गरीबी पर वार, 72 हजार'ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का मेनिफेस्टो जारी, राहुल बोले- 'गरीबी पर वार, 72 हजार'

22 लाख सरकारी रोजगार के पदों को भरा जाएगा

22 लाख सरकारी रोजगार के पदों को भरा जाएगा

राहुल ने कहा कि नोटबंदी के कारण जो अर्थव्यवस्था की धज्जियां उड़ गयी हैं, उसे पटरी पर लाने के लिए उनकी पार्टी रोज़गार के साथ-साथ किसानों की स्थिति में सुधार लाने का प्रयास करेगी। राहुल ने कहा कि देश के युवाओं को रोज़गार नहीं मिल रहा है। इस स्थिति से निबटने के लिए सरकार एक साल के भीतर 22 लाख सरकारी रोज़गार के पदों को भरेगी। इतना ही नहीं ग्राम पंचायतों में 10 लाख युवाओं को रोज़गार दिए जाएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि आज युवाओं को मेक इन इंडिया जैसी योजना से जुड़ते हुए अलग-अलग विभागों से परमिशन लेनी पड़ती है। इस स्थिति को उनकी पार्टी सत्ता में आने पर खत्म करेगी। राहुल ने घोषणा की है कि युवाओं को कारोबार करने के लिए किसी परमिशन की आवश्यकता नहीं होगी। युवाओं के लिए बैंकों के दरवाजे खोलने का भी राहुल गांधी ने वादा दोहराया है।

किसानों के लिए अलग से बजट लाएगी कांग्रेस

किसानों के लिए अलग से बजट लाएगी कांग्रेस

कांग्रेस अध्यक्ष ने किसानों के लिए अलग से बजट का बड़ा वादा किया है। यह उस रेल बजट की तर्ज पर होगा, जो खत्म हो चुका है। इसमें यह बात किसानों को साफ कर दी जाएगी, उन्हें कितनी रकम मिलने वाली है, कितना समर्थन मूल्य रहने वाला है। कांग्रेस अध्यक्ष ने डिफाल्टर होने पर आपराधिक मुकदमा चलाए जाने की व्यवस्था भी खत्म करने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि बड़े लोग तो रकम लेकर भाग जाते हैं, लेकिन छोटे कर्जदारों के खिलाफ आपराधिक केस चलने लगता है। इसे खत्म कर वह सामान्य अपराध बनाएंगे। कांग्रेस ने शिक्षा के क्षेत्र में बजट बढ़ाने का भी बड़ा वादा सामने रखा है। सत्ता में आने पर कांग्रेस सरकार जीडीपी का 6 फीसदी हिस्सा शिक्षा पर खर्च करेगी। राहुल गांधी ने शिक्षा पर मोदी सरकार में बजट कम होने की चर्चा करते हुए कहा है कि बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी में आम लोग भी पढ़ सकेंगे, इसके लिए सरकार काम करेगी।

बीमा कम्पनियों में सरकारी क्षेत्र की कंपनियां होंगी

बीमा कम्पनियों में सरकारी क्षेत्र की कंपनियां होंगी

स्वास्थ्य के क्षेत्र में राहुल गांधी ने वर्तमान मोदी सरकार को उद्योगपतियों की जेब भरने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आम लोगों से बीमा के लिए पैसे सूल कर धनाढ़्यों की जेब में डाला जा रहा है। वह इस स्थिति को बदल देंगे। बीमा कम्पनियों में सरकारी क्षेत्र की कंपनियां होंगी और इसका फायदा गरीबों को दिलाया जाएगा। राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर देश को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके विपरीत कांग्रेस सरकार देश को जोड़ने का काम करेगी। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पर भी फोकस बनाए रखने का वादा किया है। (congress manifesto 2019)

Comments
English summary
congress manifesto 2019: focus on employment, farmers and NYAY for poor
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X