क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी पर कांग्रेस नेता तारिक अनवर का विवादित बयान, बोले- उनका कोई वंश रहा नहीं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से कांग्रेस के भीतर वंशवाद को लेकर तीखा हमला बोला, उसपर कांग्रेस के नेता तारिक अनवर ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा जब किसी व्यक्ति का कोई वंश नहीं होता है तो वह अपने वंशवाद को आगे नहीं ले जा सकता है। दुनिया के हर कोने में चाहे कोई भी पेशा हो, विरासत को वहां के लोग ही आगे लेकर जाते हैं। मोदी जी का परिवार में कोई वारिस नहीं है, यही वजह है कि वह इस तरह के बयान दे रहे हैं।

जिनका वंश नहीं वो कैसे ये कह सकते हैं

जिनका वंश नहीं वो कैसे ये कह सकते हैं

तारिक अनवर ने कहा कि , 'देखिए नरेंद्र मोदी जी शायद इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि उनका कोई वंश रहा नहीं, जिसका कोई वंश ही ना हो वो कैसे ये बात कह सकता है। ये तो सारी दुनिया में हो रहा है, कोई ऐसा मुल्क नहीं है जहां वंश को आगे नहीं बढ़ाया जाता है। हर प्रोफेशन में है, कोई ऐसा प्रोफेशन बताइए जहां लोग अपने लोगों को आगे नहीं बढ़ाते हैं, उनका योगदान देखा जाता है। मोदी जी को आगे अपना वंश बढ़ाना नहीं है, इसलिए वो ऐसी बाते कर रहे हैं।'

इसे भी पढ़ें- ब्लॉग लिखकर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर लगाए संगीन आरोप, बोले- 'खाता न बही, जो कांग्रेस कहे वही सही'

पीएम ने ब्लॉग लिखकर बोला हमला

पीएम ने ब्लॉग लिखकर बोला हमला


दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने ब्लॉग लिखकर कांग्रेस के भीतर वंशवाद पर हमला बोला था। उन्होंने लिखा कि भारत ने देखा है कि जब भी वंशवादी राजनीति हावी हुई तो उसने देश की संस्थाओं को कमजोर करने का काम किया। जब कोई सरकार ‘Family First' की बजाए ‘India First' की भावना के साथ चलती है तो यह उसके काम में भी दिखाई देता है। यह हमारी सरकार की नीतियों और कामकाज का ही असर है कि बीते पांच वर्षों में, भारत दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गया है।

प्रियंका का पलटवार

प्रियंका का पलटवार

पीएम मोदी के ब्लॉग पर प्रियंका गांधी ने भी पलटवार किया है। प्रियंका ने कहा कि बीजेपी ने मीडिया सहित पिछले 5 सालों में हर संस्थान पर सुनियोजित तरीके से हमला किया है। पीएम मोदी को लोगों को मूर्ख समझना बंद करना चाहिए। हम पीएम मोदी से डरते नहीं हैं, वे जितना डराएंगे हम उतनी हिम्मत से लड़ेंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही सियासी बयानबाजी का सिलसिला बढ़ चुका है। लगातार नेता एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं। गौर करने वाली बात है कि 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव की शुरुआत होगी। इस बार सात चरणों में मतदान होगा, 23 मई को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- भाजपा के भीतर नहीं है कोई '220 क्लब', पूर्ण बहुमत से बनेगी मोदी सरकार- नितिन गडकरी

Comments
English summary
Congress leader Tariq Anwar makes controversial remark on PM Modi over dynasty.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X