क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस नेता का ऐलान, राम कदम की जुबान काटने वाले को 5 लाख का इनाम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भाजपा विधायक राम कदम ने जिस तरह से विवादित बयान दिया था कि अगर किसी लड़के को कोई लड़की पसंद आती है और वह लड़की लड़के के प्रस्ताव को ठुकरा देती है तो भी वह उस लड़की का अपहरण करके ले आएंगे। राम कदम के इस बयान की आलोचना करते हुए महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सुबोध सावजी ने विवादित बयान दे डाला है। सुबोध सावजी ने कहा कि जो भी भाजपा विधायक राम कदम की जबान काटकर लाएगा वह उसे 5 लाख रुपए का इनाम देंगे।

सुबोध सावजी ने कहा कि राम कदम के बयान का मैं पूरी तरह से निषेध करता हूं, राम कदम विधायक होने के बाद ऐसा शर्मनाक बयान देना इनको शोभा नहीं देता है। इनके बयान के वास्ते, जिस जबान से उन्होंने यह बयान दिया, मैं ऐलान करता हूं, पूरे महाराष्ट्र की जनता के लिए, ये गंदी जबान जो भी काटकर लाएगा उसको मैं 5 लाख रुपए नगद की बख्शीश दुंगा। आपको बता दें कि भाजपा विधायक ने विवादित बयान दही हांडी के आयोजन के दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए लड़कियों को किडनैप करने की बात कही थी।

ram kadam

गौरतलब है कि राम कदम घाटकोपर से भाजपा विधायक हैं। उनका लड़कियों को किडनैप करके लाने का बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में राम कदम कह रहे हैं, 'अगर लड़के को लड़की पसंद है और उसके मां-बाप को लड़की पसंद आए तो... भी शादी में कोई ऐतराज नहीं है... तो लड़की को भगाकर लाकर दूंगा।' वीडियो में भीड़ को संबोधित करते हुए वह कहते हैं, 'मैं मदद करूंगा, 100 प्रतिशत। अपने माता-पिता के साथ (मेरे पास) आइये। अगर माता-पिता इस पर रजामंदी देते हैं तो मैं क्या करूंगा? मैं उस लड़की का अपहरण कर लूंगा और उसे (शादी के लिये) आपके हवाले कर दूंगा।' वीडियो में कदम भीड़ को अपना मोबाइल नंबर साझा करते हुए भी सुने गये हैं। इस वीडियो क्लिप के बारे में पूछे जाने पर कदम ने कहा कि उनकी टिप्पणियों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।

इसे भी पढ़ें जस्टिस रंजन गोगोई के पिता ने कही थी यह दिलचस्प बात, आखिर सच साबित हुई

Comments
English summary
Congress leader Subodh Savji announces 5 lakh reward to anyone chop off BJP MLA Ram Kadam.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X