क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लखनऊ मेल से कांग्रेस नेता पीएल पुनिया का फोन चोरी, ट्वीट कर दी जानकारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया का मोबाईल फोन बुधवार रात चोरी हो गया। उस वक्त वह दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली लखनऊ मेल में सवार थे। सांसद ने ट्वीट करते हुए अपने फोन के चोरी होने की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल को दी है।

pl punia

उनका फोन चोरी होने से महकमे में हड़कंप मच गया। रेल के मुरादाबाद पहुंचने पर जीआरपी अलर्ट हो गई। साथ ही चोरों की तलाश भी शुरू कर दी गई। पुनिया दिल्ली से लखनऊ जा रहे थे। वह लखनऊ मेल के एचए वन के पहले कूपे में थे। जानकारी के मुताबिक दिल्ली से रवाना होने के महज पांच मिनट बाद ही उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया।

पुनिया ने ट्वीट में रेल संख्या के बारे में भी बताया है। उन्होंने इसमें लिखा है कि एक लड़का कैबिन में आया और उसने धीरे से उनका मोबाइल फोन सेट ले लिया। इसके बाद वो धीमी रफ्तार से चल रही रेल से कूद गया। नेता ने ट्वीट में अपने फोन का मॉडल और फोन नंबर भी बताया है। उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की है।

ट्विटर पर जानकारी दिए जाने के बाद एसपी रेल पीके तिवारी ने ट्वीट पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने तुरंत मुरादाबाद जीआरपी को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। फोन के चोरी होने के बाद देर रात रेल के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचते ही एसआई राकेश कुमार सिपाहियों के साथ कोच में पहुंच गए। वहां उन्होंने मामले की जानकारी ली।

इसके बाद रेल में संदिग्धों की तलाश की गई। लेकिन मोबाइल चुराने वाले चोरों का कुछ भी पता नहीं चल पाया। जिसके बाद रेल को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। मामले की जानकारी देते हुए एसएसआई विजय शर्मा ने बताया कि ये घटना दिल्ली की है।

कैंसर से पीड़ित महिला ने ट्विंकल खन्ना को लिखा भावुक संदेश, आंखों में आए आंसूकैंसर से पीड़ित महिला ने ट्विंकल खन्ना को लिखा भावुक संदेश, आंखों में आए आंसू

Comments
English summary
Congress leader PL Punia sought action over alleged mobile theft that took place in lucknow mail train when he was travelling.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X