क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गांधी परिवार देश की फर्स्‍ट फैमिली, भारत आज जो कुछ भी वो नेहरू की बदौलत- पीसी चाको

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता पीसी चाको ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है और साथ ही गांधी परिवार को देश का पहला परिवार बताया है। पीसी चाकों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी भारत के पहले परिवार के लिए नकारात्मक सोच रखते हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्‍यू में चाको ने कहा कि 'पीएम मोदी भारत के पहले परिवार के लिए नकारात्मक सोच रखते हैं। भारत का पहला परिवार वास्तव में भारत का पहला परिवार है। भारत उनका (गांधी परिवार का) एहसानमंद है।' पंडित जवाहरलाल नेहरू की योजना और नेतृत्व के कारण भारत आज भारत है।"

गांधी परिवार देश की फर्स्‍ट फैमिली, भारत आज जो कुछ भी वो नेहरू की बदौलत- पीसी चाको

पीसी चाकों ने आगे कहा 'प्रधानमंत्री आज अंतरक्षिम में भारत की कामयाबी और बड़ी उपलब्धि हासिल करने की बात कर रहे हैं। वास्तविकता ये है कि भारत आज जो भी है वो पंडित जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व, योजनाओं और उनके निर्णयों की वजह है। भारत जब आजाद हुआ था, तब देश की स्थिति क्या थी?' इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि गांधी-नेहरू परिवार के बगैर पार्टी बिखर जाएगी इसलिए पार्टी को एकजुट रखने की खातिर इस परिवार का नेतृत्व जरूरी है।

Read Also- 5 स्‍टार होटल का लाखों का बिल चुकाए बिना फरार हुई ये एक्‍ट्रेस, पुलिस ने पकड़ा तो सच आया सामनेRead Also- 5 स्‍टार होटल का लाखों का बिल चुकाए बिना फरार हुई ये एक्‍ट्रेस, पुलिस ने पकड़ा तो सच आया सामने

उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी गरीबों और देशहित के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। गहलोत ने कहा, 'पिछले 30 वर्षों से इस परिवार के किसी व्यक्ति ने सरकार में कोई जिम्मेदारी नहीं ली है। 2004 में जब मौका आया तो सोनिया जी ने त्याग किया और मनमोहन सिंह जी को प्रधानमंत्री बनाया।' उन्होंने कहा, 'मैं इतने लंबे समय से राजनीति में हूं और यह कह सकता हूं कि इस परिवार के बगैर पार्टी बिखर जाएगी. पार्टी को एकजुट रखने के लिए उनका नेतृत्व जरूरी है।'

English summary
Congress leader PC Chacko says Gandhis truly India's 'first family', country 'obliged' to them.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X