क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IAS शाह फैसल के इस्‍तीफे पर बोले पूर्व गृहमंत्री चिदंबरम-सरकार के लिए कलंक है फैसला

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। जम्‍मू कश्‍मीर के पहले आइएएस ऑफिसर शाह फैसल के इस्‍तीफा देने के बाद देश की राजनीति में एक और नया भूचाल आ गया है। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री रहे पी चिंदबरम ने अब फैसल के इस्‍तीफे के बाद केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। चिंदबरम ने कहा है कि फैसल के इस्‍तीफ के बाद दुनिया उनके आक्रोश, पीड़ा और चुनौती को याद रखेगी। चिदंबरम ने गुरुवार को एक के बाद एक कई ट्वीट कीं और उन्‍होंने फैसल के इस्‍तीफे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के लिए एक कलंक के तौर पर बताया है। फैसल, कश्‍मीर के पहले आईएएस थे और उन्‍होंने परीक्षा में टॉप किया था।

Shah-Faesal

फैसला दुखद लेकिन फैसल को सलाम

चिदंबरम ने ट्वीट में लिखा, 'हालांकि यह बहुत दुखद है लेकिन मैं शाह फैसल को सैल्‍यूट करता हूं। उनके बयान का हर शब्‍द सही है और यह बीजेपी सरकार के लिए एक कलंक की तरह है। दुनिया उनके आक्रोश, पीड़ा और चुनौती को याद रखेगी।' फैसल ने बुधवार को अपने फैसले का ऐलान किया। उन्‍होंने इस्‍तीफ की वजह कश्‍मीर में निरंतर हो रही हत्‍याओं को बताया है। फैसल का कहना है कि केंद्र सरकार की कश्‍मीर की जनता तक पहुंचने की कोशिशें बिल्‍कुल भी गंभीर नहीं हैं और भारतीय मुसलमानों के साथ सही बर्ताव नहीं कर रही है।

चिंदबरम ने कहा कि अभी ज्‍यादा समय नहीं हुआ है जब पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी जूलियो रिबेरो ने भी फैसल की ही तरह बयान दिया था। रिबेरो के बयान के बाद सरकार की ओर से एक भी शब्‍द नहीं कहा गया था। चिदंबरम की मानें तो नागरिकों की तरफ से आने वाले ऐसे बयान सिर झुकाने पर मजबूर कर देते हैं। रिबेरो मुंबई पुलिस के कमिश्‍नर भी रह चुके थे। उन्‍होंने कहा था, 'देश को संपूर्ध विकास चाहिए न कि सिर्फ एक वर्ग में होने वाले विकास की जरूरत है।' रिबेरो ने यह भी कहा था कि वह अपने देश में एक अजनबी की तरह महसूस करते और हर पल उन्‍हें खतरा महसूस होता है। इससे पहले उन्‍हें कभी नहीं महसूस हुआ था कि वह एक दूसरे धर्म से आते हैं।

Comments
English summary
Congress leader P Chidambaram took a dig at BJP govt after Jammu Kashmir IAS officer Shah Faesal resignation.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X