क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चन्नी के 'UP-बिहार भैया' कमेंट पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी का दर्द, कहा- मुझे भी बोला गया 'एह भैया किठों आगा'

चन्नी के'UP-बिहार भैया'कमेंट पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी का दर्द, कहा- मुझे भी बोला गया 'एह भैया किठों आगा'

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 18 फरवरी: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के हालिया "यूपी, बिहार के भैया" वाले बयान पर जमकर विवाद हो रहा है। कांग्रेस नेता और सांसद मनीष तिवारी पंजाब के सीएम चन्नी के इस कमेंट पर एक के बाद एक कई ट्वीट कर निशाना साधा है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, "इस तरह की सोच का उत्तर भारतीय राज्य के धर्मनिरपेक्ष लोकाचार में कोई स्थान नहीं है।'' आनंदपुर साहिब के सांसद मनीष तिवारी जिसके अंतर्गत चन्नी का निर्वाचन क्षेत्र चमकौर आता है, उन्होंने कहा, 'भैया' विवाद की तुलना "अमेरिका में काले मुद्दे" से की गई है। मनीष तिवारी ने कहा, ''यह हरित क्रांति की शुरुआत तक वापस आने वाले प्रवासियों के खिलाफ एक दुर्भाग्यपूर्ण प्रणालीगत और संस्थागत सामाजिक पूर्वाग्रह को दर्शाता है।"

'भैया' वाले कमेंट पर छलका कांग्रेस नेता का दर्द

'भैया' वाले कमेंट पर छलका कांग्रेस नेता का दर्द

कांग्रेस नेता और सांसद मनीष तिवारी ने ट्वीट कर कहा, ''व्यक्तिगत स्तर पर मेरी मां जाट सिख होने के बावजूद और मेरे पिता पंजाब के सबसे प्रमुख प्रतिपादक थे, जिन्होंने हिंदू-सिख एकता और पंजाबी-पंजाबियत के लिए अपना जीवन लगा दिया। इसके बावजूद मुझे मेरे सरनेम (टाइटेल) के कारण यहां मेरे पीठ के पीछे कहा जाता है 'एह भैया किठों आगा ' पंजाबी में सबसे अच्छे अपशब्दों से भरपूर है। हमें इसे जड़ से खत्म करना होगा।''

'भैया विवाद अमेरिका में काले मुद्दे की तरह है'

'भैया विवाद अमेरिका में काले मुद्दे की तरह है'

सांसद मनीष तिवारी ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''डी-हॉर्स पॉलिटिक्स- भैया विवाद अमेरिका में काले मुद्दे की तरह है। यह हरित क्रांति की शुरुआत तक वापस आने वाले प्रवासियों के खिलाफ एक दुर्भाग्यपूर्ण प्रणालीगत और संस्थागत सामाजिक पूर्वाग्रह को दर्शाता है।''

Recommended Video

Punjab के CM Channi के खिलाफ Patna में FIR दर्ज, UP- Bihar के भैया वाले बयान पर फंसे |वनइंडिया हिंदी
'मानस की जात सबे एक पेचन'

'मानस की जात सबे एक पेचन'

सांसद मनीष तिवारी ने कहा, ''मुहावरे पर आधारित पंजाब के धर्मनिरपेक्ष लोकाचार में इस तरह की सोच का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। मानस की जात सबे एक पेचन।'' पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार (16 फरवरी) को उस समय विवाद खड़ा कर दिया जब उन्होंने कहा कि वह "यूपी, बिहार के भैया" को पंजाब में प्रवेश नहीं करने देंगे। इस दौरान यूपी की कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा भी उनके साथ मौजूद थीं।

ये भी पढ़ें- 'यूपी-बिहार भैया' वाली टिप्पणी पर पंजाब CM चन्नी ने दी सफाई, कहा- मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गयाये भी पढ़ें- 'यूपी-बिहार भैया' वाली टिप्पणी पर पंजाब CM चन्नी ने दी सफाई, कहा- मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया

'प्रियंका गांधी यूपी से ताल्लुक रखती हैं, इसलिए वो भी भैया हैं...'

आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने टिप्पणी को "शर्मनाक" कहा था। केजरीवाल ने कहा, ''हम किसी भी व्यक्ति या किसी विशेष समुदाय के उद्देश्य से टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हैं। प्रियंका गांधी भी यूपी से ताल्लुक रखती हैं, इसलिए वह भी भैया हैं।"

'ऐसे करेगी कांग्रेस यूपी और देश का विकास?....'

'ऐसे करेगी कांग्रेस यूपी और देश का विकास?....'

बीजेपी ने भी इस टिप्पणी को यूपी और बिहार के लोगों का अपमान करार दिया। पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि कांग्रेस देश के लोगों को बांटना चाहती है। अमित मालवीय ने चन्नी के भाषण के वीडियो के साथ हिंदी में ट्वीट किया, ''जब पंजाब के सीएम यूपी, बिहार के लोगों का अपमान करते हैं, तो प्रियंका वाड्रा उनके साथ खड़ी होती हैं, मुस्कुराती हैं और तालियां बजाती हैं। ऐसे करेगी कांग्रेस यूपी और देश का विकास? यह लोगों को आपस में लड़ा रहा है।''

Comments
English summary
CONGRESS leader Manish Tewari on Punjab CM Channi 'UP Bhaiye' Row
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X