क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SC के फैसले पर डीके शिवकुमार बोले- BJP नेता कर रहे हैं गुमराह

Google Oneindia News

नई दिल्ली: कर्नाटक के बागी 15 विधायकों की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि विधायकों के इस्तीफे पर कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर अपने हिसाब से फैसला ले सकते है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि बागी विधायकों को विधानसभा में विश्वास मत में शामिल होने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है। कांग्रेस के नेता डी शिवकुमार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा ये फैसला ऐतिहासिक है। उन्होंने बीजेपी के नेताओं पर इसे गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया और कहा कि वो गुमराह कर रहे हैं।

congress leader DK Shivakumar says supreme court verdict is landmark,bjp mislead on whip

बीजेपी फैसले पर कर रही है गुमराह
कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया को ताकत दी है। बीजेपी के कुछ दोस्त गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं कि व्हिप मान्य नहीं है। लेकिन पार्टी व्हिप जारी कर सकती है और दलबदल विरोधी कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई कर सकती है। वहीं इस फैसले को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बी एस येदियुरप्पा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को संविधान और लोकतंत्र की जीत बताते हुए कहा कि कर्नाटक के सीएम ने बहुमत खो दिया है।

स्पीकर रमेश कुमार ने क्या कहा

वहीं कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर के आर रमेश कुमार ने कहा है कि वे बागी विधायकों पर ऐसा फैसला लेंगे जो किसी भी हालत में संविधान की भावना, अदालत और लोकपाल के खिलाफ नहीं जाएगा। गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा में गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। सूबे सीएम एचडी कुमारस्वामी अविश्वास प्रस्ताव लेकर सदन में आए हैं। गौरतलब है कि 11 जुलाई से अब तक 16 कांग्रेस-जेडीएस के विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जबकि दो निर्दलीय विधायकों ने भी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। जिसकी वजह से सरकार अल्पमत में आ गई है और विपक्षी पार्टी बीजेपी लगातार कुमारस्वामी से इस्तीफे की मांग कर रही है। कर्नाटक विधानसभा में 224 सीटें हैं। यदि स्पीकर 16 बागी विधायकों के इस्तीफे को स्वीकार करते हैं, तो कांग्रेस-जेडीएस के पास 101 सांसद रह जाएंगे। वहीं बीजेपी के 105 विधायक है और दो निर्दलीयों का उन्हें समर्थन हासिल है।

<strong>ये भी पढ़ें- कर्नाटक के बागी विधायकों पर आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, जानिए फैसले की बड़ी बातें</strong>ये भी पढ़ें- कर्नाटक के बागी विधायकों पर आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, जानिए फैसले की बड़ी बातें

Comments
English summary
congress leader DK Shivakumar says supreme court verdict is landmark,bjp mislead on whip
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X