क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक के हालात पर दिग्‍विजय सिंह ने कसा तंज, कहा- भाजपा को चाहिए 'पैसे से सत्ता' और 'सत्ता से पैसा'

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कर्नाटक में सियासी ड्रामा जारी है। सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी के मुख्‍यमंत्री पद के उम्‍मीदवार बीएस येदुरप्‍पा के शपथ ग्रहण समारोह पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से कांग्रेस खासा तिलमिलाई हुई है। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता दिग्‍विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला बोला है। एक बाद एक कई ट्वीट कर दिग्‍विजय सिंह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को बीजेपी का साथ छोड़ने की सलाह दी है। दिग्‍विजय सिंह ने अपने पहले ट्वीट में लिखा है कि भाजपा के लिए ना संविधान ना नियम, ना कानून, ना देश हित उन्हें केवल चाहिए पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसा। बाकि सब जाएं भाड़ में। लेकिन हम अब लड़ेंगे, हर तरह से- लोकतंत्र के ख़ातिर, देश के खातिर, संविधान के खातिर। जानिए और क्‍या कहा है दिग्‍विजय सिंह ने

दिग्‍विजय सिंह ने लिखा- हमें सड़क पर उतरना होगा

दिग्‍विजय सिंह ने लिखा- हमें सड़क पर उतरना होगा

अपने दूसरे ट्वीट में दिग्‍विजय सिंह ने लिखा है कि आजादी की लड़ाई लड़ने वालों ने यह दिन देखने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर नहीं किया था। लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए हमें संसद, विधानसभा और अदालत हमें लड़ना होगा और सड़क पर उतरना होगा। वहीं नीतश कुमार को एक सलाह भी दी है। उन्‍होंने लिखा है कि नीतिश जी जरा सोचिए यदि जय प्रकाश नारायण जी आज होते तो क्या भाजपा व मोदी जी ने जो कुछ कर्नाटक में किया उसका समर्थन करते? कभी नहीं। इस कृत्य का विरोध करने के लिए लोगों को सड़कों पर उतरने का आव्हान करते और खुद उसका नेतृत्व करते। आप उनके शिष्य रहे हैं। क्या आप अब भी भाजपा के समर्थन से कुर्सी पर बना रहना पसन्द करेंगे?

दिग्‍विजय जी, भाजपा को छोड़िये और राजद-कांग्रेस की सरकार बिहार में बनाइये

दिग्‍विजय सिंह ने नीतीश कुमार को समझाने के लहजे में लिखा कि आपने हमेशा नैतिकता की दुहाई दी है क्या भाजपा ने जो कुछ किया है वह नैतिक है ? यदि नहीं है तो आज ही भाजपा को छोड़िये और राजद व कांग्रेस की सरकार बिहार में बनाइये। नितिश जी आप और आप जैंसे वो लोग जो भाजपा और मोदी जी का समर्थन करते हैं उन्हें समझने के लिए मैंने इसे पोस्ट किया है बाकि निर्णय आपका है। बिहार की जनता ने उन्हें नहीं आपको राजद और कांग्रेस को चुना था भाजपा को नहीं।

बीजेपी ने भी किया हमला

वहीं मध्‍य प्रदेश के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर पलटवार कर जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन को अवसरवादी पार्टी बताया है। भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि कर्नाटक चुनाव में बीजेपी को जनमत मिला है। कांग्रेस को जनता ने नकारा है। वहां के सीएम खुद ही हार गए और लोकतंत्र की बात करने वाली कांग्रेस ने हमेशा लोकतंत्र को कुचलने के काम किया। गृह मंत्री ने कहा है कि कांग्रेस संविधान को लेकर बोलने लायक नहीं है।

ये भी पढ़ें- इस खूबसूरत एक्‍ट्रेस से दूसरी शादी और बच्‍चे को लेकर चर्चा में रहे थे कुमारस्‍वामी, ऐसे खुला था राजये भी पढ़ें- इस खूबसूरत एक्‍ट्रेस से दूसरी शादी और बच्‍चे को लेकर चर्चा में रहे थे कुमारस्‍वामी, ऐसे खुला था राज

Comments
English summary
Congress leader Digvijay Singh suggestion Nitish Kumar to quit BJP after karnataka election results.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X