क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक उपचुनाव: भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए क्या फिर साथ आएगी कांग्रेस-जेडीएस ?

Google Oneindia News

बेंगलुरु। महाराष्‍ट्र के बाद कांग्रेस की निगाह अब कर्नाटक पर हैं। भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए वह एक बार फिर पुरानी चाल चलने की तैयारी कर रही हैं। उपचुनाव में भाजपा को बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में कर्नाटक में कांग्रेस एक बार फिर सरकार बनाने के लिए जेडीएस हा हाथ थाम सकती हैं। कांग्रेस ने रविवार को संकेत दिए हैं कि उपचुनाव में भाजपा को अगर बहुमत नहीं मिलता है तो एक बार फिर वह जेडीएस से हाथ मिला सकती है।

karnatka

बता दें कर्नाटक में पांच दिसंबर को 15 सीटों पर उपचुनाव हैं। इन 15 निर्वाचन क्षेत्रों के वोटर के वोट ही भाजपा का भविष्‍य निर्धारित करने वाले हैं। येदियुरप्पा के पास 105 विधायक हैं। मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ भाजपा को राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत में बने रहने के लिए 15 निर्वाचन क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव में कम से कम छह सीटें जीतना जरूरी है। गौरतलतब हैं कि कर्नाटक उपचुनाव के लिए भाजपा ने कांग्रेस-जेडीएस के 13 बागी विधायकों को उम्मीदवार बनाया है। जिन 15 निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहा है उसमें पूर्व में 12 पर कांग्रेस का कब्जा था और तीन सीटें जद (एस) के पास थीं। इस उपचुनाव में कांग्रेस और जेडीएस दोनों अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं।

bjp

कांग्रेस ने यह साफ कर दिया है कि वह कर्नाटक में जेडीएस के साथ सरकार बनाने के लिए हाथ मिलाने के विरुद्ध नही है। हालांकि जेडीएस संस्थापक एच डी देवगौड़ा ने विरोधाभासी बयान दिया हैं। जिससे साफ है कि इस मुद्दे पर क्षेत्रीय दलों के अंदर स्पष्ट रूख नहीं है। देवगौड़ा ने रविवार को यह कहा कि येदियुरप्‍पा के पास 105 विधायक हैं उनकी सरकार सरकार क्यों गिरेगी? उन्होंने कहा,कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस-जेडीएस साथ आएंगे यह एक सवाल है, लेकिन हमारे साथ जुड़ने के बारे मीडिया में पूर्व में आयी खबरें गलत हुई थीं। हमें उससे ज्ञान प्राप्त हुआ है, इसलिए हम ऐसा दोबारा नहीं करेंगे।

devgouda

वहीं देवगौड़ा के बेटे और कर्नाटक के पूर्व सीएम कुमारस्‍वामी ने उपचुनाव के बाद राज्य में राजनीतिक बदलाव के बारे में अपना दावा दोहराते हुए कुमारस्वामी ने रविवार को कहा कि यह कोई अतिशयोक्ति वाला बयान नहीं है और इस बारे में कोई संदेह नहीं होना चाहिए। क्या उपचुनाव के बाद वह किंगमेकर होंगे इस प्रश्‍न के जवाब में उन्होंने कहा, इन 15 निर्वाचन क्षेत्रों के वोटर किंगमेकर हैं, मैं नहीं। जिन 15 निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहा है उसमें 12 पर कांग्रेस का कब्जा था और तीन सीटें जद (एस) के पास थीं।

kumarswami

कुछ दिनों पूर्व कुमारस्वामी यह भी कह चुके हैं, उपचुनाव के बाद राज्य में स्थिर सरकार होगी, हालांकि जरूरी नहीं है कि यह भाजपा की हो। उन्होंने मीडियाकर्मियों से नौ दिसंबर को उपचुनाव के नतीजों तक इंतजार करने को कहा था। आपको बता दें पिछली बार भी मुख्‍यमंत्री की कुर्सी के लोभ में भाजपा का सहयोग करने के बजाय कांग्रेस का हाथ थाम कर सरकार बनायी ली थी। जबकि चुनाव के दौरान वह कांग्रेस और जेडीएस दोनों पार्टियां एक दूसरे को फूंटी आंख नही सुहाती थी।

cong.

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्‍ताह जेडीएस पार्टी के एक विधायक जीटी देवगौड़ा ने कहा था कि बीजेपी सरकार को जेडीएस के कुछ विधायक अपना समर्थन दे रहे हैं। हालांकि देवगौड़ा के इस दावे पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने ट्वीट किया कि हमारी पार्टी के कुछ विधायकों द्वारा बीजेपी की नई सरकार को समर्थन देने की बात इन दिनों चर्चाओं में हैं। मैं आश्वस्त कर देना चाहता हूं कि इस तरह की कोई भी बात पूरी तरह से आधारहीन है। हम कर्नाटक की जनता के लिए अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं और यह आगे भी जारी रहेगी।

yedurappa

वहीं उपचुनाव के बाद कांग्रेस और जेडीएस के हाथ मिलाने के संकेतों को सिरे से खारिज करते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि इस तरह की बातचीत का कोई महत्व नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी 15 निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा के उम्मीदवारों की जीत होगी। लोग उन्हें जवाब देंगे। नतीजे आने के बाद, कांग्रेस और जेडीएस को समझ आएगा कि लोग हमारे (भाजपा) साथ हैं। येदियुरप्पा ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता सिद्धरमैया सत्ता में आने और मुख्यमंत्री बनने के दिन में सपने देख रहे हैं।

congress

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता मल्लिकार्जुन जो कि महाराष्‍ट्र के लिए कांग्रेस के प्रभारी महासचिव भी हैं। उन्‍होंने कहा हैं कि लोकतंत्र की रक्षा और धर्मनिरपेक्ष सिद्धांतों के साथ सामाजिक न्याय प्रदान करने के लिए जब स्थिति पैदा होगी, ऐसे मामलों पर हम अपने सहयोगियों और संप्रग भागीदारों के साथ चर्चा के बाद जरूरी कदम उठाएंगे। फिलहाल हमारा ध्‍यान कर्नाटक में 15 सीटों को जीतने पर हैं। हम नौ दिसंबर को सही तस्‍वीर बताएंगे। हम आपको अच्‍छी खबर देंगे। गौरतलब हैं कि भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए महाराष्‍ट्र में शिवसेना और एनसीपी-कांग्रेस के साथ गठबंधन करके सरकार बनाई है। मल्किार्जुन ने कहा कि पार्टी ने महाराष्‍ट्र राज्य में ऐसा फैसला लोकतंत्र की रक्षा के लिए किया।

cog

पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी परमेश्वर ने भी कहा कि अगर हालात पैदा होते हैं तो कांग्रेस और जेडीएस के साथ आने की संभावना है। साथ ही उन्‍होंने यह भी साफ किया कि इस पर आखिरी निर्णय पार्टी अध्‍यक्ष सोनिया गांधी का होगा। उपचुनाव में नौ दिसंबर को उपचुनाव परिणाम में कांग्रेस को अधिक सीटें मिलती है तो हमारे पास सरकार नहीं बनाने और जेडीएस के साथ गठबंधन बनाने दोनों ही विकल्प मौजूद रहेगा।

yedu

गौरतलब हैं कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 222 सीटों में से 104 सीटों पर कब्‍जा जमाया था। सबसे बड़ी पार्टी बनते ही बीजेपी की ओर से शपथ ग्रहण की घोषणा कर दी गई। बीएस येदियुरप्‍पा बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए। 16 मई 2018 को बीजेपी ने कहा था कि 17 मई की सुबह साढ़े नौ बजे मुख्‍यमंत्री के रूप में बीएस येदियुरप्‍पा शपथ लेंगे। हालांकि कांग्रेस और जेडीएस शपथ ग्रहण को रोकने की अर्जी के साथ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, लेकिन कोर्ट ने शपथ ग्रहण रोकने से इनकार कर दिया। इसके बाद येदियुरप्पा ने सीएम पद की शपथ ली। इसके बाद 19 मई को फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले ही येदियुरप्पा ने इस्तीफा दे दिया था।

karnatka

इसके बाद कांग्रेस के 78 विधायकों की मदद से महज 38 सीटें जीतने वाली जनता दल सेक्युलर ने सरकार बनायी थी। इस गठबंधन के बाद दोनों ने मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था। कांग्रेस और जेडीएस की यह गठबंधन सरकार महज 14 महीने तक ही चली। 17 विधायकों की बगावत के बाद पिछली जुलाई में एच डी कुमारस्वामी सरकार गिरने के पश्चात दोनों पार्टियां अलग हो गई थीं। इसके बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

Comments
English summary
Like Maharashtra, the Congress has once again decided to form a coalition government with JDS to keep the BJP away from power in Karnataka.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X