क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आप के साथ गठबंधन कर सकती है कांग्रेस, मांगी जा रही है लोगों से राय

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद जिस तरह से आम आदमी पार्टी लगातार कांग्रेस से गठबंधन की अपील कर रही थी, उसे कांग्रेस ने सिरे से खारिज कर दिया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि आप के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस फिर से विचार कर रही है। इस बाबत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी चाकों की रिकॉर्डेड आवाज में पार्टी के कार्यकर्ताओं के पास फोन कॉल जा रही है, जिसमे पूछा जा रहा है कि क्या भाजपा को हराने के लिए आप के साथ गठबंधन करना चाहिए।

aap

शक्ति ऐप पर मांगी गई राय

हालांकि जिस तरह से फोन कॉल के जरिए लोगों से इस बाबत राय मांगी जा रही है उसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है और उनका कहना है कि जब इस बात का ऐलान किया जा चुका है कि आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं होगा तो आखिर क्यों लोगों की राय मांगी जा रही है। आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस के शक्ति ऐप द्वारा लोगों से यह राय मांगी जा रही है। बता दें कि शक्ति ऐप कांग्रेस का ऐप है जिसपर लोगों से उम्मीदवारों के चयन को लेकर राय मांगी जाती है। अभी तक इसपर तकरीबन तीन लाख लोग अपनी राय दे चुके हैं।

22 हजार लोगों ने दी राय

सूत्रों की मानें तो अब तक तकरीबन 22 हजार कार्यकर्ताओं ने अपनी राय दी है और वह आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं चाहते हैं। इन लोगों ने आप के साथ गठबंधन से साफ इनकार कर दिया है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस आप के साथ गठबंधन का मन बना चुकी है और यही वजह है कि वह कार्यकर्ताओं से राय मांग रही है, ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि गठबंधन के ऐलान के वक्त यह कहा जा सके कि पार्टी के कार्यकर्ताओं की यह राय है कि आप के साथ गठबंधन किया जाए।

पहले किया गया इनकार
इससे पहले आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को कांग्रेस ने इनकार कर दिया था। दिल्ली कांग्रेस यूनिट के फैसले के बाद इस बात की घोषणा की गई थी कि दिल्ली में आप के साथ गठबंधन नहीं किया जाएगा। जिसके बाद आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस और भाजपा के बीच अंदरूनी गठबंधन है। जिसके बाद दिल्ली में प्रचार अभियान चलाया जा रहा है कि दिल्ली में सभी सात सीटों पर अगर भाजपा को कोई पार्टी हरा सकती है तो वह आम आदमी पार्टी है।

इसे भी पढ़ें- अमेरिका ने भी बोइंग 737 मैक्स पर लगाई पाबंदी, डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐलानइसे भी पढ़ें- अमेरिका ने भी बोइंग 737 मैक्स पर लगाई पाबंदी, डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐलान

Comments
English summary
Congress is still open for alliance with AAP in delhi party taking opinion of workers. न की बना रही है योजना।
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X