क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राष्ट्रपति चुनाव से पहले कांग्रेस को 'बगावत' का डर , फ्रंट पर आईं सोनिया गांधी

कांग्रेस पार्टी को अपने महाराष्ट्र और कर्नाटक के विधायकों पर विश्वास नहीं है। कांग्रेस नेताओं को डर है कि महाराष्ट्र में करीब 12 विधायक क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव से पहले कांग्रेस में बगावत हो सकती है। इस बात की भनक कांग्रेस के आला नेताओं को लग गई है। जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष ,सोनिया गांधी मामले को संभालने के लिए फ्रंट पर आ गई है। ताकि वक्त रहते चीजों को संभाला जा सके।

महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायक कर सकते हैं क्रॉस वोटिंग

महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायक कर सकते हैं क्रॉस वोटिंग

इकॉनोमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक कांग्रेस पार्टी को अपने महाराष्ट्र और कर्नाटक के विधायकों पर विश्वास नहीं है। कांग्रेस नेताओं को डर है कि महाराष्ट्र में करीब 12 विधायक क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं। हालांकि महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने इस बात से इंकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि मुझे नहीं लगता कि हमारे विधायक ऐसा कर सकते हैं।

 बीजेपी के संपर्क में हैं कांग्रेस विधायक

बीजेपी के संपर्क में हैं कांग्रेस विधायक

कांग्रेस के डर की वजह कांग्रेस विधायकों का बीजेपी के संपर्क में होना है। खबर है कि अगर शिवसेना राष्ट्रपति चुनावों के दौरान सरकार के साथ नहीं आती है, तो बीजेपी कांग्रेस विधायकों से संपर्क साध सकती है। बीजेपी नेताओं और कांग्रेस विधायकों के संपर्क में होने की पक्की खबर मिली है।

26 मई को विपक्ष की बैठक

26 मई को विपक्ष की बैठक

आपको बता दें कि पूरा विपक्ष कांग्रेस के नेतृत्व में मोदी सरकार को अपनी पंसद का राष्ट्रपति चुनने से रोकने का प्लान कर रही है। इसको लेकर खुद कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी मोर्चा संभाले हुए हैं। सोनिया ने इसको लेकर नीतीश कुमार, ममता बनर्जी समेत कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात और बात की है। विपक्ष 26 मई को इसको लेकर संसद भवन में बैठक भी करने वाला है।

अभी तक विपक्ष का उम्मीदवार तय नहीं हुआ

अभी तक विपक्ष का उम्मीदवार तय नहीं हुआ

विपक्ष की ओर से जेडीयू के नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का नाम दूसरे कार्यकाल के लिए आगे बढ़ाया है।हालांकि कांग्रेस प्रणब मुखर्जी को दूसरे कार्यकाल के पक्ष में नजर नहीं आ रही है। फिलहाल विपक्ष की ओर से कई प्रमुख दल राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर समर्थन में आ चुके हैं लेकिन अभी तक समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। दूसरी ओर बीजू जनता दल भी इस मुद्दे पर अभी दूर है। उनसे भी बातचीत का दौर जारी है। फिलहाल विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर जो नाम चर्चा में हैं उनमें गोपाल कृष्ण गांधी, शरद यादव और मीरा कुमार हैं। शरद पवार का नाम भी इसमें शामिल था लेकिन उन्होंने खुद ही इसे खारिज कर दिया। आपको बता दें कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 14 जुलाई को समाप्त हो रहा है। इससे पहले ही राष्ट्रपति का चुनाव होगा।

English summary
congress is in doubt, his mla's can do cross voting during presidential election voting
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X