क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पश्चिम बंगाल में बीजेपी के अभियान को रोकने की कोशिश में जुटे ये दो दल, बन रही खास रणनीति

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ 2021 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन की संभावना तलाशने के लिए अनौपचारिक बातचीत शुरू की है, ताकि राज्य में भारतीय जनता पार्टी के बढ़ते कदम को रोका जा सके। दोनों दलों ने राज्य में बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए गठबंधन की संभावनाएं तलाशना शुरू कर दिया है। हालांकि, इसपर अंतिम फैसला कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को लेना है।

कांग्रेस-टीएमसी के बीच अनौपचारिक बातचीत शुरू

कांग्रेस-टीएमसी के बीच अनौपचारिक बातचीत शुरू

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, संसद के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और टीएमसी के लोकसभा व्हिप चीफ कल्याण बनर्जी के बीच करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई। इस दौरान राहुल गांधी ने कल्याण बनर्जी ने पूछा कि राज्य में वे मुख्य विरोधी किसे मानते हैं। राहुल गांधी ने इस दौरान टीएमसी और कांग्रेस के साथ आने की संभावनाओं पर भी बात की।

ये भी पढ़ें: चीन को भारत की खरी-खरी, आर्टिकल 370 हटने के बाद न LoC पर असर पड़ेगा और न LAC परये भी पढ़ें: चीन को भारत की खरी-खरी, आर्टिकल 370 हटने के बाद न LoC पर असर पड़ेगा और न LAC पर

राहुल गांधी ने कल्याण बनर्जी से की बात

राहुल गांधी ने कल्याण बनर्जी से की बात

इसी मुद्दे पर तृणमूल के लोकसभा नेता सुदीप बंदोपाध्याय और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बीच एक और अनौपचारिक बातचीत हुई। इस बात की जानकारी नाम ना बताने की शर्त पर इनके करीबियों ने दी। बता दें कि सीपीआईएम के नेतृत्व वाले वाम दलों ने भारत-अमेरिका परमाणु समझौते को लेकर यूपीए सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था जिसके बाद कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने 2009 में गठबंधन किया। दोनों दलों ने साल 2011 का विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ा, लेकिन 2013 में कई मुद्दों पर असहमतियों के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए।

बीजेपी के बढ़ते कदम को रोकने के लिए साथ आना चाहते हैं दोनों दल

बीजेपी के बढ़ते कदम को रोकने के लिए साथ आना चाहते हैं दोनों दल

एक सीनियर कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी को पश्चिम बंगाल में चुनावी रणनीति पर फिर से विचार करना होगा। उन्होंने कहा, '2016 में विधानसभा चुनावों में, हमने वाम दलों के साथ गठबंधन किया था, लेकिन अब वामदल की कोई ताकत नहीं रही, हमें यह भी स्वीकार करना होगा कि राज्य में भाजपा का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस अकेले काफी नहीं है।' इस मामले में जानकारों का कहना है कि राहुल गांधी की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भरोसेमंद कल्याण बनर्जी के साथ बातचीत दोनों पक्षों की इस मुद्दे पर दिलचस्पी का नतीजा है। ममता बनर्जी के करीबी दो नेताओं के अनुसार, टीएमसी प्रमुख ने भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बातचीत के दरवाजे खुले रखे हैं।

अधीर रंजन चौधरी को दिया गया खास निर्देश

अधीर रंजन चौधरी को दिया गया खास निर्देश

वहीं, राहुल गांधी के बातचीत के मुद्दे पर कल्याण बनर्जी ने कहा, 'मैंने उनसे कहा कि कांग्रेस की तरह हम भी भाजपा को मुख्य विरोधी के रूप में देखते हैं। लेकिन मैंने उनसे यह भी कहा कि वे सहयोग बढ़ाने के इच्छुक हैं लेकिन अधीर रंजन चौधरी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सोमेन मित्रा सहित कई अन्य टीएमसी के खिलाफ हैं।' इस बाबत, कुछ वरिष्ठ नेताओं की तरफ से कहा गया कि चौधरी को ममता बनर्जी और टीएमसी के प्रति नर्म रवैया दिखाने का संदेश दिया गया है। वहीं, अर्थशास्त्री प्रसेनजीत बोस कहते हैं कि दोनों दलों के लिए अस्तित्व के लिए ये समझौता होने की संभावना है, लेकिन ये गठबंधन पश्चिम बंगाल में भाजपा के बढ़ते कदम को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं कहा जा सकता है।

Comments
English summary
Congress initiated informal talks with tmc to explore the possibility of deal for 2021 West Bengal assembly elections
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X