क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डीके शिवकुमार के खिलाफ कार्रवाई पर भड़की कांग्रेस, लगाया गंभीर आरोप

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार के साथ जिस तरह से ईडी ने पूछताछ की है, उसके बाद कांग्रेस नेताओं ने शनिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार बदले की राजनीतिक के तहत कार्रवाई कर रही है। बता दें कि डीके शिवकुमार को कर्नाटक हाई कोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार को ईडी के सामने पेश होना पड़ा था। दरअसल कोर्ट ने ईडी द्वारा शिवकुमार को भेजे गए समन के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया था, जिसके बाद इस मामले में ईडी ने शिवकुमार से पूछताछ की थी।

dk shivkumar

डीके शिवकुमार शुक्रवार को बेंगलुरू स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे और पूछताछ में हिस्सा लिया। शनिवार को भी वह लगातार दूसरे दिन ईडी के सामने पेश हुए। मेंगलुरू में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि ईडी और आयकर विभाग की शिवकुमार के खिलाफ कार्रवाई के पीछे एजेंसी की गलत मंशा है। उन्हें कानून के हिसाब से कार्रवाई करने देना चाहिए, राजनीतिक बदले की कार्रवाई ठीक नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा कि ईडी और आयकर बेकार में शिवकुमार को परेशान नहीं करना चाहिए। कांग्रेस के प्रवक्ता और पूर्व सांसद वीएस उगरप्पा ने भी कहा कि शिवकुमार ने किसी भी तरह का कोई गलत काम नहीं किया है, जैसा कि उन्हें दिखाया जा रहा है।

उगरप्पा ने कहा कि शिवकुमार के साथ पार्टी खड़ी है, हमे पूरा विश्वास है कि शिवकुमार पूरी तरह से निर्दोष साबित होंगे और पार्टी की और मजबूती प्रदान करेंगे। इसी बीच उपमुख्यमंत्री गोविंत करजोल ने कांग्रेस के तमाम आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने ने कहा कि आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय स्वतंत्र जांच एजेंसी हैं। शिवकुमार के खिलाफ जांच कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है, अगर उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है तो उन्हें कुछ नहीं होगा और उन्हें जेल नहीं भेजा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली: गुरु तेग बहादुर अस्पताल की इमारत से कूदकर एक डॉक्टर ने की आत्महत्या

Comments
English summary
Congress hits out over the actaion taken against DK Shikumar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X