क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

With Inc App पर बोली कांग्रेस: ऐप के सिर्फ 15 हजार डाउनलोड, हमारे कार्यकर्ता नहीं चलाते

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। डाटा लीक के मामले में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने आज एक प्रेस वार्ता में कहा कि 'ये सरकार अनेक तौर तरीकों से निजता पर वार कर रही है।' उन्होंने कहा कि 'आज भारतीयों का डेटा 'नमो एप' से इकठ्ठा किया जा रहा है।' सिंघवी ने कहा कि '13 लाख NCC कैडेट का डेटा सरकार उनको देने पर मजबूर कर रही है।' उन्होंने सवाल किया कि 'आज बैंक में लूट मची है कभी नमो एप, कभी किसी एप का डेटा लीक हो जाता है, तो बैंकों का डेटा कितना सुरक्षित है?' सिंघवी ने कहा कि न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बी एन श्रीकृष्ण के अधीन सरकारी कमेटी ऑफ एक्सपर्ट्स (सीओई) ने कहा है कि 'सार्वजनिक और निजी क्षेत्र इकट्ठा और अभूतपूर्व पैमाने पर व्यक्तिगत डेटा का उपयोग कर रहे हैं।'

With Inc App पर बोली कांग्रेस: ऐप के सिर्फ 15 हजार डाउनलोड, हमारे कार्यकर्ता नहीं चलाते

उन्होंने कहा कि 'दो सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों ने सार्वजनिक आधार डेटा लीक कर दिया है। लेकिन शिकायत दर्ज करने के बाद भी इस रिसाव को ठीक करने के लिए कुछ भी नहीं किया गया है।' सिंघवी ने कहा कि 'मीडिया ने एक स्टिंग ऑपरेशन के माध्यम से खुलासा किया था जो साबित करता है कि आधार विवरण सिर्फ 500 रुपये के मूल्य पर 10 मिनट में लीक हो सकता है।' कांग्रेस की सदस्यता से जुड़े ऐप पर हुए खुलासे के मसले पर सिंघवी ने कहा कि' कांग्रेस लोगों की सहमति से अपनी वेबसाइट के माध्यम से प्रत्यक्ष सदस्यता करती है। WithINC सदस्यता के लिए उपयोग नहीं किया गया है। यह उनके गलत कामों से बचने के लिए भाजपा की एक रणनीति है।' उन्होंने कहा कि इस ऐप के सिर्फ 15,000 डाउनलोड किए गए थे। इस हमारे सदस्य नहीं चलाना चाहते थे।

सिंघवी ने कहा कि 'सर्वोच्च न्यायालय ने 'मौलिक अधिकार के रूप में गोपनीयता का अधिकार घोषित कर दिया है ऐसे में डेटा संग्रह के सभी अनिवार्य रूपों को रोकना होगा।' इस सरकार में 'आईटी' सूचना प्रौद्योगिकी के लिए नहीं है, यह 'पहचान की चोरी' के लिए है।' उन्होंने कहा कि 'अगर सरकार कहती है कि 'डेटा 13 फुट की दीवार से संरक्षित है' तो मुझे यहचिंता है कि किस तरह से हमारा डेटा मोदी सरकार द्वारा संरक्षित है।' उन्होंने कहा कि 'सरकार ने न्यायालय में निजता वाले फैसले का पुरजोर तरीके से विरोध किया था।' भाजपा के वादों पर सिंघवी ने कहा कि 'जब इस सरकार का कार्यकाल ख़त्म होने वाला है तो MSP पर भाजपा के घोषणा पत्र में किये गए वादे पर अब बोल रहे हैं कि 'दे रहे हैं' जो असत्य है।'

ये भी पढ़ें: 2019 में नहीं होगा राहुल बनाम मोदी, जानिए कौन होगा बीजेपी का असली दुश्‍मनये भी पढ़ें: 2019 में नहीं होगा राहुल बनाम मोदी, जानिए कौन होगा बीजेपी का असली दुश्‍मन

Comments
English summary
Congress gave clarification on With Inc App and also on alleged data leak
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X