क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत में कंपनी के अधिकारी के खिलाफ कांग्रेस ने फेसबुक से की कार्रवाई की मांग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। फेसबुक विवाद का मामला अब लगातार राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है। इस पूरे मामले में कांग्रेस ने फेसबुक से मांग की है कि वह भारत के अपने एग्जेक्युटिव के खिलाफ कार्रवाई करे। दरअसल अमेरिकी अखबार ने एक रिपोर्ट छापी थी, जिसमे दावा किया गया था कि फेसबुक ने भाजपा और हिंदूवादी संगठनों के सदस्यों द्वारा फेसबुक पर हेट स्पीच मामले में जानबूझकर कोई कार्रवाई नहीं। फेसबुक ने इन लोगों के साथ नरमी दिखाई। इसी रिपोर्ट के सामने आने के बाद कांग्रेस ने फेसबुक से मांग की है कि वह भारत के अपने एग्जेक्युटिव के खिलाफ कार्रवाई करे।

fb

कांग्रेस की इस मांग का सीपीएम ने भी समर्थन किया है। सीपीएम ने इस पूरे मामले में जेपीसी जांच की मांग की है। पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने मांग की है कि इस मामले की संसद की साझा कमेटी से जांच करानी चाहिए। जबतक जांच नहीं हो जाती है फेसबुक को भारत में सरकारी विभाग और संवैधानिक संस्थाएं जैसे चुनाव आयोग में इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगना चाहिए। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र ने कहा कि हम इस मामले में जेपीसी जांच की मांग करते हैं, इसकी वजह सेस हमारे देश का लोकतंत्र कमजोर हुआ, सामाजिक समरता में किसी भी तरह की छेड़छाड़ को बर्दाश्त नहीं जाएगा। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि फेसबुक इस मामले को देखेगा और इसको सही करने के लिए तत्काल कार्रवाई करेगा।

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने इस मामले पर सरकार को घेरा था। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस ये दोनों संगठन भारत में फेसबुक और व्हाट्सएप को कंट्रोल करते हैं। वे इसके माध्यम से फर्जी खबरें और नफरत फैलाते हैं। साथ ही इसका इस्तेमाल देश के वोटर्स को प्रभावित करने के लिए भी किया जा रहा है। वहीं प्रियंका गांधी ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, 'भारत के ज़्यादातर मीडिया चैनल के बाद अब सोशल मीडिया की बारी है। भारतीय जनता पार्टी नफरत और दुष्प्रचार फैलाने के लिये हर तरह के हथकंडे का इस्तेमाल करती थी और अभी भी कर रही है। फ़ेसबुक जो आम जनमानस की अभिव्यक्ति का एक सरल माध्यम है उसका भी इस्तेमाल भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भ्रामक जानकारी और नफरत फैलाने के लिए किया। इतना ही नहीं facebook कोई कार्रवाई न कर पाए इसके लिए भाजपा ने फेसबुक के आधिकारियों से सांठगांठ भी की ताकि सोशल मीडिया पर नियंत्रण बना रहे।'

Recommended Video

Facebook Hate Speech: शिकायत के बाद फेसबुक को समन भेजेगी Delhi Assembly Panel | वनइंडिया हिंदी

इसे भी पढ़ें- Facebook Row: शशि थरूर के खिलाफ BJP सांसद ने की शिकायत, महुआ मोइत्रा आईं समर्थन मेंइसे भी पढ़ें- Facebook Row: शशि थरूर के खिलाफ BJP सांसद ने की शिकायत, महुआ मोइत्रा आईं समर्थन में

Comments
English summary
Congress demands Facebook to act against its India executive seeks JPC probe.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X