क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CAA प्रोटेस्ट: उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाफ मानवाधिकार आयोग पहुंची कांग्रेस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ कांग्रेस ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत की है। कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मानवाधिकार आयोग पहुंचा और अपनी शिकायत कराई। आयोग में अपनी शिकायत दर्ज कराने के बाद कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, हमारे पास जो सबूत थे हमने वो प्रस्तुत किए हैं, हमारा प्रयास सिर्फ आरोप लगाना नहीं, ठोस सबूत देना है, हमने आयोग के सामने सबूत रखे, उन्होंने बड़ी गंभीरता से हमारी बात सुनी, उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि इस पर न्याय होगा।

CAA प्रोटेस्ट: उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाफ मानवाधिकार आयोग पहुंची कांग्रेस

कांग्रेस नेताओं ने उत्तर प्रदेश में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शनों का दौरान पुलिस के एक्शन के खिलाफ मानवाधिकार आयोग से जांच और कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस के इस प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, पीएल पूनिया, सलमान खुर्शीद, राजीव शुक्ला, अजय कुमार लल्लू समेत कई बड़े नेता शामिल थे।

दिसंबर में उत्तर प्रदेश में भी सीएए के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन हुआ था। विवादित नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश 18 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें एक आठ साल का बच्चा शामिल है। इस दौरान यूपी पुलिस की कार्रवाई पर कई सवाल उठे थे। हिंसा और आगजनी के दौरान इस तरह के वीडियो भी सामने आए जिनमें पुलिसकर्मी घरों में घुसकर गाड़ियां तोड़ते दिखें। यूपी में कुछ लोगों ने ऐसे आरोप भी लगाए कि पुलिस ने उनको शिकायत तक नहीं दर्ज कराने दी। प्रियंका गांधी जब हिंसा के बाद पीड़ितों से मिलने गई थीं तो उन्होंने तब भी पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े किए थे।

Comments
English summary
Congress delegation NHRC office against UP police action CAA protest
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X