क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PM मोदी की बायोपिक रिलीज को लेकर चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, कहा-आचार संहिता का उल्लघंन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही फिल्म को लेकर एक बाद एक विवाद सामने आ रहे हैं। अब कांग्रेस ने इस फिल्म की रिलीज की तारीख पर आपत्ति जताई है। इसे लेकर कांग्रेस पार्टी चुनाव आय़ोग पहुंच गयी है। आगामी 5 अप्रैल को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को लेकर कांग्रेस के नेताओं चुनाव आय़ोग के अधिकारियों से मुलाकात की हैं। इस फिल्म में पीएम मोदी का किरदार अभिनेता विवेक ओबरॉय निभा रहे हैं।

 Congress delegation meet Election Commission over the biopic of PM Narendra Modi

कांग्रेस पार्टी की ओर से कहा गया है कि चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद इस फिल्म का प्रदर्शन आचार संहिता का सीधा उल्लघंन है। कांग्रेस ने तीन सदस्यी दल ने सोमवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की है। इस तीन सदस्यीय दल में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी शामिल हैं। इससे पहले महाराष्ट्र में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी इस फिल्म के प्रदर्शन को आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए इसे राज्य में रिलीज ना होने देने की बात कही थी।

चुनाव आयोग से शिकायत कर बाहर आए कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि, नरेंद्र मोदी पर एक फिल्म बन रही है, जिसकी हमने चुनाव आयोग से शिकायत की है। नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म को चुनाव से कुछ दिन पहले लॉन्च किया जाना है। इसका उद्देश्य राजनीतिक है। इस फिल्म के 3 निर्माता और अभिनेता भाजपा के हैं, निर्देशक वाइब्रेंट गुजरात में शामिल हैं। यह सभी मानदंडों का उल्लंघन है।

दूसरी ओर, कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने चुनाव आयोग से कहा कि वह पांच अप्रैल को रिलीज होने जा रही 'पीएम नरेंद्र मोदी' फिल्म को सिनेमाघरों में प्रदर्शित किए जाने से पहले एक बार देखे और पता लगाए कि इससे आचार संहिता का उल्लंघन होता है या नहीं। उमंग कुमार निर्देशित 'पीएम नरेंद्र मोदी' में अभिनेता विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म पांच अप्रैल को रिलीज होगी। बोमन ईरानी, मनोज जोशी, जरीना वहाब और प्रशांत नारायणन भी इस फिल्म में अहम किरदार अदा कर रहे हैं।

<strong>कांग्रेस ने शिवगंगा से कार्ति को दिया टिकट, सीनियर नेता ने चिदंबरम के खिलाफ खोला मार्चा</strong>कांग्रेस ने शिवगंगा से कार्ति को दिया टिकट, सीनियर नेता ने चिदंबरम के खिलाफ खोला मार्चा

Comments
English summary
Congress delegation meet Election Commission over the biopic of PM Narendra Modi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X