क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक: कांग्रेस ने सत्र के लिए जारी किया व्हिप, सभी MLA को उपस्थित रहने के आदेश

Google Oneindia News

बेंगलुरु। जेडीएस और कांग्रेस के बागी विधायक गुरुवार शाम विधानसभा अध्यक्ष के रमेश कुमार से मिलने पहुंचे। बागी विधायकों से मिलने के बाद स्पीकर ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा कि, वे न्याय संगत फैसला लेगें। इसी बीच विधानसभा में कांग्रेस के मुख्य व्हिप गणेश हुक्केरी ने वित्त विधेयक और अन्य मामलों को पारित करने के लिए कल के सत्र में भाग लेने के लिए पार्टी विधायकों को व्हिप जारी किया है।

Congress Chief whip in assembly Ganesh Hukkeri issues whip to party MLAs

व्हिप गणेश हुक्केरी की ओर से जारी इस बयान में साफ तौर पर कहा गया है कि, अनुपस्थित रहने वाले विधायकों को दलबदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य घोषित किया जाएगा। मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई। मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, बैठक में सभी मंत्री मौजूद रहेंगे। क्योंकि उन्होंने अपने पार्टी अध्यक्ष को इस्तीफा सौंपा है, मुख्यमंत्री को नहीं। वहीं, 11 से 14 जुलाई तक बेंगलुरु के विधानसभा क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई।

इससे पहले बुधवार को कर्नाटक सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता डी शिवकुमार बुधवार को बागी विधायकों से मिलने मुंबई के रेनेसां होटल पहुंचे थे। लेकिन, पुलिस ने उन्हें मिलने नहीं दिया। उन्हें जबरन बेंगलुरु भेज दिया गया। इस पर उन्होंने कहा कि भाजपा और मुंबई पुलिस को शर्म आनी चाहिए। यह सब भाजपा के इशारे पर हो रहा है। मुझे अपने दोस्तों और सहयोगियों से मिलने नहीं दिया गया। मुझे पुरा विश्वास है कि सभी असंतुष्ट विधायक जल्द वापसी करेंगे।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कांग्रेस-जेडीएस के 10 बागी विधायकों से कहा कि वे गुरुवार शाम छह बजे कर्नाटक विधानसभा अध्‍यक्ष से जाकर मिलें और अपना निर्णय बताएं। इस दौरान अगर वे चाहें, तो अपना इस्‍तीफा दे सकते हैं।

<strong> कर्नाटक: बागी विधायकों से मिले स्पीकर, कहा- प्रक्रिया में देरी के आरोपों से दुखी हूं</strong> कर्नाटक: बागी विधायकों से मिले स्पीकर, कहा- प्रक्रिया में देरी के आरोपों से दुखी हूं

Comments
English summary
Congress Chief whip in assembly Ganesh Hukkeri issues whip to party MLAs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X