क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Article 370: जिस सांसद को जारी करना था व्हिप, उसी ने छोड़ दी कांग्रेस पार्टी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में लागू धारा-370 को खत्म करने के लिए सोमवार को बड़ा फैसला लिया। राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का संकल्प पेश किया। यह अनुच्छेद जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देता है। केंद्र के इस फैसले को लेकर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने इसका विरोध किया है। हालांकि, इस कांग्रेस के विरोध के सुर के बीच पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। आर्टिकल 370 के मुद्दे पर पार्टी के दिग्गज सांसद ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है, जिसे सभापति वेंकैया नायडू ने स्वीकार कर लिया है। जिस सांसद ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है उन्हें ही कांग्रेस की ओर से कश्मीर के मुद्दे पर व्हिप जारी करने के लिए कहा गया था।

कांग्रेस के चीफ व्हिप भुवनेश्वर कलिता ने छोड़ी पार्टी

कांग्रेस के चीफ व्हिप भुवनेश्वर कलिता ने छोड़ी पार्टी

आर्टिकल 370 को लेकर राज्यसभा में कांग्रेस के चीफ व्हिप भुवनेश्वर कलिता ने सोमवार को अपना इस्तीफा दे दिया। भुवनेश्वर कलिता ने कहा कि कांग्रेस ने मुझे कश्मीर मुद्दे के बारे में व्हिप जारी करने को कहा, जबकि सच्चाई ये है कि देश का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है और ये व्हिप देश की जन भावना के खिलाफ है। जहां तक आर्टिकल 370 की बात है तो पंडित नेहरू ने खुद इसके विरोध में कहा था, 'आर्टिकल 370 एक दिन घिसते-घिसते पूरी तरह से घिस जाएगा।

<strong>इसे भी पढ़ें:- धारा 370: क्या अब आप आज से जम्मू-कश्मीर में प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं? </strong>इसे भी पढ़ें:- धारा 370: क्या अब आप आज से जम्मू-कश्मीर में प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं?

राज्यसभा की सदस्यता से भुवनेश्वर कलिता ने क्यों दिया इस्तीफा

राज्यसभा की सदस्यता से भुवनेश्वर कलिता ने क्यों दिया इस्तीफा

भुवनेश्वर कलिता ने अपने बयान में आगे कहा, 'आज की कांग्रेस की विचारधारा से लगता है कि कांग्रेस आत्महत्या कर रही है और मैं इसमें कांग्रेस का भागीदार नहीं बनना चाहता हूं। मैं इस व्हिप का पालन नहीं करूंगा। इसी के साथ मैं कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा देता हूं। आज कांग्रेस की लीडरशिप कांग्रेस को पूरी तरह से तबाह करने का काम कर रही है। मेरा मानना है कि अब इस पार्टी को तबाह होने से कोई नहीं बचा सकता।'

'कांग्रेस आत्महत्या कर रही, मैं इसमें भागीदार नहीं बनना चाहता'

'कांग्रेस आत्महत्या कर रही, मैं इसमें भागीदार नहीं बनना चाहता'

राज्यसभा से अपने इस्तीफे को लेकर भुवनेश्वर कलिता ने कहा कि इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। मैं अब कारणों का विश्लेषण नहीं करूंगा, शायद कल या परसों, मैं उन्हें आपको समझाऊंगा। बता दें कि सोमवार को राज्यसभा के सभापति ने राज्यसभा के तीन सांसदों सुरेंद्र नागर, संजय सेठ और भुवनेश्वर कलिता का इस्तीफा मंजूर कर लिया। राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने सोमवार को कहा कि मुझे पहले सपा सांसद सुरेंद्र नागर, संजय सेठ और कांग्रेस के भवुनेश्वर कलिता का इस्तीफा वाला पत्र मिला, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- जम्मू कश्मीर में धारा- 370 के फैसले से पाकिस्तान में हाहाकार, शेयर बाजार में भारी गिरावट </strong>इसे भी पढ़ें:- जम्मू कश्मीर में धारा- 370 के फैसले से पाकिस्तान में हाहाकार, शेयर बाजार में भारी गिरावट

Comments
English summary
Article 370: Congress Chief Whip Bhuvaneshwar Kalita quits party over Article 370 stand
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X