क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कश्मीर में सत्ता की मलाई के लिए कांग्रेस को सब मंजूर

Google Oneindia News

नई दिल्ली (विवेक शुक्ला)। सत्ता से जगह-जगह बेदखल हो रही कांग्रेस अब जम्मू-कश्मीर में पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस दोनों के साथ सरकार बनाने की किसी भी संभावना से इंकार नहीं कर रही। यानी कि वह तो कहीं भी किसी भी तरह से सरकार बनाने के लिए तैयार है। उसूलों को तिलांजलि देने के लिए राजी है। कांग्रेस नेता गुलाम नबी कह रहे हैं कि कांग्रेस के लिए पीडीपी और नेशनल कांफ्रेस के दरवाजे खुले हैं।

Congress can do anything for Power in Kashmir

गुलाम नबी आजाद ने यह भी कहा कि एग्जिट पोल के अनुमान फेल हो गए हैं। जम्मू कश्मीर में बीजेपी और मोदी की कोई लहर नहीं है। हालांकि यह बात समझ से परे है कि इतने भाजपा के इतने बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद आजाद साहब को लग रहा है कि उसका खराब प्रदर्शन रहा।

भाजपा सरकार बनाएगी

इस बीच, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी जम्मू कश्मीर और झारखंड दोनों प्रदेशों में सरकार बनाएगी। सवाल यह है कि जम्मू-कश्मीर में उसका सहयोगी कौन होगा, नेशनल कॉन्फ्रेंस या पीडीपी?

बहरहाल भाजपा को इस बात का संतोष है कि उसे जम्मू-कश्मीर में बेहतर सीटें मिली पहले के मुकाबले। खबर है कि भाजपा के राजधानी के अशोक रोड स्थित मुख्यालम में रणनीतिकार राज्य में अगली सरकार बनाने की तमाम संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं। वहां पर तो मिठाइयां बंटने का दौर जारी है।

मालूम चला है कि भाजपा मुख्यालय में नेता चुनावों के पल-पल के नतीजों पर भी नजर रख रहे हैं। पार्टी के नेता मानते हैं कि आजाद उम्मीदवार भाजपा के साथ खड़े हो सकते हैं नतीजों के आने के बाद अगर उन्हें लगा कि सरकार भाजपा बनाने की हालत में है।

इस बीच,जम्मू कश्मीर में भावी सरकार की तस्वीर बनने लगी है। झारखंड में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। दूसरी ओर जम्मू कश्मीर में बीजेपी को फायदा हुआ है। हालांकि उसे पीडीपी सहित दूसरी अन्य पार्टियों से कड़ी टक्कर मिल रही है। राज्य में गठबंधन सरकार के आसार बन रहे हैं।

Comments
English summary
For power in Kashmir, Congress can do anything. They are ready to join hands with PDP or National Conference.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X