क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लाल कृष्ण अडवाणी को टिकट ना देने पर बोली कांग्रेस- मोदीजी बुज़ुर्गों का आदर नहीं करते

Google Oneindia News

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। गुरुवार शाम बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा़ ने प्रेस कांफ्रेस कर इसकी जानकारी दी। भाजपा ने पहली लिस्ट में 184 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से फिर से चुनाव लड़ेंगे। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जो अभी राज्यसभा सांसद हैं उन्हें गांधी नगर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके साथ ही लगभग साफ हो गया है कि लाल कृष्ण आडवानी लोकसभा चुनाव में नहीं उतरेंगें।

कांग्रेस ने बीजेपी-मोदी पर किया हमला

कांग्रेसे के नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी की लिस्ट जारी करने के बाद ट्विटर पर लिखा कि पहले श्री लाल कृष्ण अडवाणी को ज़बरन ‘मार्ग दर्शक' मंडल में भेज दिया,अब उनकी संसदीय सीट भी छीन ली। जब मोदीजी बुज़ुर्गों का आदर नहीं करते, वह जनता के विश्वास का आदर कहाँ करेंगे? भाजपा भगाओ,देश बचाओ।

अमित शाह को आडवानी की जगह टिकट

अमित शाह को आडवानी की जगह टिकट

बीजेपी की ओर से गुरुवार को जारी पहली लिस्ट में अमित शाह को गुजरात के गांधीनगर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। अमित शाह के चुनाव मैदान में आने के बाद ये माना जा रहा कि लालकृष्ण आडवाणी आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। मीडिया रिपोट्स में ये बात सामने आई थी कि बीजेपी की गुजरात इकाई की ओर से गांधीनगर सीट को लेकर किसी का भी नाम केंद्रीय चुनाव समिति को नहीं भेजा गया था। केंद्रीय आलाकमान को ही इस सीट पर उम्मीदवार का फैसला लेने की छूट दी गई थी। आडवानी के राजनातिक करियर की समाप्ति को भी
इससे जोड़ कर देखा जा रहा है।

गुजरात में 23 अप्रैल को मतदान

गुजरात में 23 अप्रैल को मतदान

गुजरात में सभी 26 लोकसभा सीटों पर चुनाव 23 अप्रैल को होगा। गांधीनगर में गुजरात की अन्य सीटों के साथ तीसरे चरण में वोटिंग होगी। गौरतलब है कि इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में हो रहे हैं। वोटों की गिनती 23 मई को एक साथ होगी। उत्तर प्रदेश, बंगाल और बिहार में सभी सात चरणों में वोटिंग होगी।

<strong>ये भी पढ़ें-लालकृष्ण आडवाणी की सीट गांधीनगर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे अमित शाह</strong>ये भी पढ़ें-लालकृष्ण आडवाणी की सीट गांधीनगर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे अमित शाह

Comments
English summary
congress attacks bjp and pm modi to not give ticket to lk advani for lok sabha elections 2019
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X