क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कालेधन पर कांग्रेस के मोदी से 8 तीखे सवाल

Google Oneindia News

कालेधन के मुद्दे पर सियासत जारी है। भाजपा कांग्रेस पर कालाधन देश वापस लाने का ठीकरा फोड़ रही है तो कांग्रेस कालेधन पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है। पिछले दिनों भाजपा के अरुण जेटली का कहना था कि अगर कालेधन वाली सूची से नाम सार्वजनिक हुए तो कांग्रेस की बदनामी होगी। तो इस पर कांग्रेस ने कालेधन पर मोदी सरकार पर तीखे हमले शुरू कर दिए हैं। इसो को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार के अबतक के कार्यकाल में कालेधन कार्रवाई पर आठ सवाल किए हैं।

modi

कांग्रेस के 8 सवाल

1. आज मोदी सरकार को पांच महीने हो गए हैं। कांग्रेस ने पूछा है कि आप विदेश में जमा कालाधन का कितना रुपया वापस भारत लाएं हैं। कांग्रेस ने पूछा है कि बताइए आप पांच रुपए लाए हैं, पांच सौ रुपए लाए हैं या पचास करोड़ रुपए लेकर आए हैं।

2. उच्चतम न्यायालय के पुराने आदेश में संशोधन किसने मांगा। कभी कांग्रेस सरकार ने नहीं मांगा लेकिन भाजपा सरकार ने सौ दिन के भीतर उच्चतम न्यायलय के पुराने आदेश में संशोधन की मांग रख दी। गौरतलब है कि भाजपा ने न्यायालय से कहा है कि कृपया हमें यह अनुमति दें कि आपके आदेशानुसार हम कालेधन की सूची के नामों का खुलासा न करें।

3. आपने तो कहा था कि आप सौ दिन के भीतर ही कालाधन लेकर आएंगे। आपने बार-बार कहा था। लेकिन आप देश को गुमराह कर रहे हैं। आपने झूठे वायदे क्यों किए।

4. कृपया देश को बताएं कि अब तक कार्यकाल के दिनों आपने कौन से मूल मुद्दे से संबन्धित एक भी प्रभावशाली ठोस कदम उठाया है।

5. आपने कल कहा कि आप पूरी सूची में से 136 लोगों के नाम बताएंगे। आप यह चयन क्यों कर रहे हैं।

6. आप एक दो बार सरकार में रहने के बाद इस तरह की अपरिपक्व राजनीति क्यों कर रहे हैं। आप कांग्रेस को डरा धमका रहे हैं।

7. सुरक्षा या खुलासा न करने की प्रवृति किसकी है। आप खुलासा न करने की मांग क्यों कर रहे हैं।

8. एसआईटी के लिए आप बार-बार श्रेय ले रहे हैं। जबकि उच्चतम न्यायालय के आदेश के मुताबिक एसआईटी का गठन किया गया है।

Comments
English summary
Congress asks Narendra Modi 8 questions on Black Money.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X