क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की भारत यात्रा पर कांग्रेस ने पीएम मोदी से पूछे 5 सवाल

Google Oneindia News

नई दिल्ली- सोमवार से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली आधिकारिक भारत यात्रा शुरू होने वाली है, लेकिन उससे पहले उनकी इस यात्रा को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चौतरफा घेरने की कोशिश शुरू कर दी है। प्रियंका गांधी से लेकर अधीर रंजन चौधरी और रणदीप सिंह सुरजेवाला तक ने अलग-अलग वजहों से मोदी सरकार और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कठघरे में खड़े करने की कोशिश की है। रविवार को एक सिरे से कई ट्वीट करके पार्टी के नेता सुरजेवाला प्रधामंत्री मोदी से ट्रंप की इस यात्रा को लेकर 5 सवाल उठाए हैं और उनका जवाब मांगा है। जबकि, अधीर रंजन चौधरी डिनर में सोनिया गांधी को नहीं बुलाने पर भड़के हुए हैं तो प्रियंका गांधी 100 करोड़ खर्च होने के दावे पर सवाल उठा चुकी हैं।

ट्रंप की यात्रा पर पीएम मोदी से कांग्रेस के 5 सवाल

ट्रंप की यात्रा पर पीएम मोदी से कांग्रेस के 5 सवाल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा से पहले पांच सवाल पूछे हैं। ये सवाल भारत-अमेरिका व्यापार, एच-1 बी वीजा, राष्ट्रीय सुरक्षा, तेल की कीमतों और इस्पात निर्यात को लेकर किए गए हैं। गौरतलब है कि ट्रंप की पहली आधिकारिक यात्रा सोमवार से शुरू हो रही है। अपने पहले ट्वीट में उन्होंने एच-1 बी वीजा नियमों में बदलाव को लेकर मोदी सरकार को निशाने पर लेने की कोशिश की है। यह नियम अमेरिकी कंपनियों को दूसरे देश के नागरिकों को कुछ वक्त के लिए नौकरी पर रखने की इजाजत देता है।

एच-1बी वीजा और राष्ट्रीय सुरक्षा पर पर सवाल

सुरजेवाला ने पहले ट्वीट में लिखा है, "ट्रंप सरकार की इमिग्रेशन पॉलिसी में सख्ती से एच-1बी वीजा मिलने पर असर पड़ा है। भारतीयों को 85,000 एच-1बी वीजा का 70% मिलता है। अब भारतीयों के लिए खारिज होने की संख्या 2015 के 6% से बढ़कर 2019 में 24% तक पहुंच चुका है, खासकर आईटी प्रोफेशनल्स के लिए...." इसके साथ उन्होंने एक विडियो भी लगाया है। उन्होंने पूछा है कि क्या पीएम मोदी एच-1बी वीजा में ढिलाई को कहेंगे? एक अलग ट्वीट में उन्होंने पूछा है कि, '29 फरवरी को अमेरिका तालिबान के साथ एक डील पर हस्ताक्षर करने की तैयारी में है। क्या हम आईसी814 अपहरण और आतंकी मसूद अजहर की कांधार में रिहाई भूल चुके हैं, जिसके जैश-ए-मोहम्मद ने संसद और पुलवामा जैसे हमले किए ? क्या मोदीजी हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को उठाएंगे ?'

ड्यूटी फ्री निर्यात पर सवाल

कांग्रेस ने पीएम मोदी से तीसरा सवाल अमेरिका में होने वाले भारत के निर्यात को लेकर पूछे हैं। उनके मुताबिक, 'क्या पीएम मोदी भारत को तरजीही व्यापारिक व्यवहार की फिर से बहाली सुनिश्चित करेंगे, जिससे भारत 5.6 अरब अमेरिकी डॉलर के बराबर अमेरिका में ड्यूटी फ्री निर्यात कर सके ? खासकर रत्न, आभूषण, चावल और चमड़े का'

तेल की कीमतों में इजाफे पर सवाल

यही नहीं अमेरिका-ईरान में जारी तनाव के मद्देनजर भारत में सस्ते तेल के आयात सुनिश्चित करने को लेकर भी कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। सुरजेवाला ने ट्वीट किया है, '2018 तक भारत ने ईरान से 90 दिनों के क्रेडिट पर हर महीने 250 करोड़ टन क्रूड ऑयल का आयात किया। अमेरिकी पाबंदियों की वजह से भारत ने ईरान से सस्ते तेल खरीदना बंद कर दिया, जिससे देश में तेल की कीमतें बढ़ गईं। क्या मोदीजी भारत के लिए सस्ता तेल सुनिश्चित करेंगे ?'

'इंडिया फर्स्ट' पर चुप्पी का लगाया आरोप

आखिरी ट्वीट में सुरजेवाला ने कहा है, ''ट्रंप कहते हैं अमेरिका फर्स्ट, पीएम मोदी इंडिया फर्स्ट पर चुप क्यों हैं ?' उन्होंने अमेरिकी सरकार की ओर से आयात शुल्क बढ़ाने का हवाला भी दिया जिसकी वजह से उनके मुताबिक भारत से इस्पात के निर्यात पर असर पड़ा है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवानिका, दामाद जेरेड कुशनेर के साथ सोमवार को भारत पहुंच रहे हैं।

100 करोड़ पर सवाल

बता दें कि शनिवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्रंप की भारत यात्रा पर होने वाले खर्चों को लेकर भी सवाल उठाए थे। उन्होंने ट्वीट किया था, "राष्ट्रपति ट्रंप के आगमन पर 100 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। लेकिन, ये पैसा एक समिति के जरिए खर्च हो रहा है। समिति के सदस्यों को पता ही नहीं कि वो उसके सदस्य हैं। क्या देश को ये जानने का हक नहीं कि किस मंत्रालय ने समिति को कितना पैसा दिया? समिति की आड़ में सरकार क्या छिपा रही है?"

इसे भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप के लिए आयोजित डिनर के निमंत्रण को अधीर रंजन ने ठुकराया, ये वजह बताई

Comments
English summary
Congress asks PM Modi on US President Trump's visit to India 5 questions
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X