क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बड़ी खबर: BJP को रोकने के लिए इस प्रदेश में हो सकता है BSP-कांग्रेस का गठबंधन!

हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबले के लिए कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं।

Google Oneindia News

Recommended Video

Mayawati की Haryana Vidhan Sabha Elections से पहले Bhupinder Singh Hudda से मुलाकात । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल अब तेज हो गई हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जहां प्रदेश के नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने में जुट गए हैं, तो वहीं कांग्रेस ने भी राज्य की सत्ता में वापसी के लिए कोशिशें शुरू कर दी है। इस बीच सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबले के लिए कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं। हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें और इस साल के अंत में प्रदेश के विधानसभा चुनाव होने हैं। फिलहाल हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।

मायावती से मिले पूर्व सीएम हुड्डा

मायावती से मिले पूर्व सीएम हुड्डा

आपको बता दें कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में पहले ही कांग्रेस की सरकार को बीएसपी ने अपना समर्थन दिया हुआ है। अब चर्चा है कि हरियाणा में दोनों दल साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने बीते रविवार की रात को बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद ही प्रदेश के विधानसभा चुनावों में बीएसपी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- निधन के बाद अपने परिवार के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं राम जेठमलानीये भी पढ़ें- निधन के बाद अपने परिवार के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं राम जेठमलानी

जेजेपी के साथ गठबंधन तोड़ चुकी हैं मायावती

जेजेपी के साथ गठबंधन तोड़ चुकी हैं मायावती

गौरतलब है कि हाल ही में दो दिन पहले मायावती ने ऐलान किया था कि वो हरियाणा में बिना किसी गठबंधन के विधानसभा की सभी 90 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगी। इससे पहले मायावती ने दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के साथ गठबंधन की घोषणा की थी। हालांकि, गठबंधन बरकरार नहीं रह सका और राज्य के विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले ही दोनों दलों ने गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर दिया। गठबंधन समाप्ति की घोषणा करते हुए, मायावती ने कहा था कि बसपा हरियाणा विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। दरअसल सीटों के बंटवारे पर सहमति ना बनने के बाद बसपा और जेजेपी ने अलग होने का निर्णय लिया। हालांकि दुष्यंत चौटाला ने दावा किया था कि उन्होंने बसपा को 40 सीटों की पेशकश की थी, लेकिन मायावती इसपर सहमत नहीं हुईं।

पीएम मोदी की रैली के बाद चढ़ा प्रदेश का सियासी पारा

पीएम मोदी की रैली के बाद चढ़ा प्रदेश का सियासी पारा

वहीं, रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रोहतक रैली के बाद हरियाणा का सियासी पारा भी चढ़ गया है। अपनी रैली में पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में हरियाणा की सभी 10 सीटों पर जीत के लिए प्रदेश के लोगों को धन्यवाद भी दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस रैली में कहा, '2019 के लोकसभा चुनाव में हरियाणा की सभी 10 सीटों पर भाजपा को जीत दिलाने के लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। पिछले कुछ महीनों में यह तीसरी बार है जब मैं रोहतक आया हूं। इस बार, मैं आप लोगों के पास और ज्यादा समर्थन मांगने के लिए आया हूं और रोहतक ने हमेशा मुझे उससे ज्यादा ही दिया है, जितना मैंने मांगा है। आज पूरे देश का माहौल भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है।'

ये भी पढ़ें-ये हैं वो 7 राज्य, जहां अभी लागू नहीं हुआ ट्रैफिक तोड़ने का नया जुर्मानाये भी पढ़ें-ये हैं वो 7 राज्य, जहां अभी लागू नहीं हुआ ट्रैफिक तोड़ने का नया जुर्माना

Comments
English summary
Congress And BSP May Join Hands In Haryana Assembly Elections 2019: Sources.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X