क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जेडीएस से गठबंधन को अपवित्र कहने पर कांग्रेस का शाह पर पलटवार, खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमित शाह के कर्नाटक में कांग्रेस के जेडीएस से गठबंधन को अपवित्र और इसे जनादेश का अपमान कहे जाने पर आनंद शर्मा ने पलटवार किया है। कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कर्नाटक में अमित शाह बहुमत ना होते हुए सरकार बनाने की बात करते हैं तो आखिर किस आधार पर करते हैं क्या वो खरीद-फरोख्त नहीं करने वाले थे। उन्होंने कहा कि वो विधायकों के रिजॉर्ट में ना होने पर अलग नतीजे होने की बात कह रहे हैं, आखिर ये क्या है, वो किस आधार पर बहुमत ले आते। शर्मा ने कहा कि या तो शाह संविधान को जानते नहीं हैं या फिर संविधान की इज्जत नहीं करते, तभी ऐसी बातें कर रहे हैं।

congress anand sharma over amit shah karnataka floor test

आनंंद शर्मा ने कहा कि गठबंधन की राजनीति कोई नयी नहीं है, पहले भी गठबंधन होते रहे हैं। प्रदेश की जनता ने हमें बहुमत नहीं दिया तो हमने जेडीएस को समर्थन दिया है। मोदी और शाह दोहरी बात करते हैं, वो दिनरात झूठ बोलते हैं। शर्मा ने कहा कि भाजपा बेहद अमीर पार्टी है और वो अक्सर पैसे का इस्तेमाल गलत तरह से करती है। उन्होंने कहा कि कालाधन लाने की बात करने वाले भाजपा के लोग तो खुद कालेधन का भंडार हैं और चुनावों में इसका खूब इस्तेमाल भी करते हैं।

इससे पहले अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की 122 सीटों से घटकर 78 हो गई हैं, उनके आधे से ज्यादा मंत्री चुनाव हार गए, उनके मुख्यमंत्री तक हार गए फिर भी वो जश्न मना रहें है, जेडीएस की 80 फीसदी सीटों पर जमानत जब्त हो गई, वो भी जश्न मना रहे हैं। शाह ने कहा कि ये असवरवादी गठबंधन है और अगर कांग्रेस अपने विधायकों को पांच सितारा में बंद ना करके रखती तो नतीजा कुछ और होता।

<strong>कर्नाटक में जनादेश कांग्रेस के खिलाफ, फिर भी जश्न मना रहे हैं: अमित शाह</strong>कर्नाटक में जनादेश कांग्रेस के खिलाफ, फिर भी जश्न मना रहे हैं: अमित शाह

Comments
English summary
congress anand sharma over amit shah karnataka floor test
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X