क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस को अमरिंदर का गुस्सा कबूल है, लेकिन 'राहुल-प्रियंका' के लिए उनसे सिर्फ इतना चाहती है पार्टी

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 23 सितंबर: कांग्रेस ने गुरुवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की भड़ास को गुस्से में दिया गया बयान माना है और पार्टी ने उम्मीद जताई है कि वह अपने शब्दों पर दोबारा गौर करेंगे। दरअसल , बुधवार को उन्होंने दोनों भाई-बहनों को 'अनुभवहीन' करार दे दिया था। उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर भी काफी कुछ कहा था। कांग्रेस को लगता है कि कैप्टन की शख्सियत को ये शब्द शोभा नहीं देते। हालांकि, पार्टी ने उनके पार्टी छोड़ने के सवालों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है और कहा है कि 'अगर कोई जाना चाहता है, तो हम उसपर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते।' हालांकि, कैप्टन के तेवर अभी भी तल्ख हैं और उन्होंने उसी अंदाज में कांग्रेस पार्टी पर पलटवार कर दिया है।

उम्मीद है कैप्टन अपने शब्दों पर फिर विचार करेंगे- कांग्रेस

उम्मीद है कैप्टन अपने शब्दों पर फिर विचार करेंगे- कांग्रेस

कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अमरिंदर सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वो बुजुर्ग हैं और हो सकता है कि गुस्से में बोल गए होंगे। वो बोलीं, 'वो हमारे बुजुर्ग हैं और बुजुर्ग अक्सर नाराज हो जाते हैं और काफी कुछ बोल जाते हैं। हम उनकी नाराजगी, उम्र और अनुभव का सम्मान करते हैं। हमें उम्मीद है कि वो अपने शब्दों पर फिर से विचार करेंगे। लेकिन, राजनीति में राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ गुस्सा, ईर्ष्या, दुश्मनी, प्रतिशोध और निजी हमलों और टिप्पणियों के लिए कोई जगह नहीं होती।' उन्होंने कैप्टन के लिए यहां तक कहा कि 'हमें उम्मीद है कि अपने शब्दों पर फिर से सोचने के साथ समझदारी दिखाएंगे, क्योंकि वे कांग्रेस पार्टी के लिए दिग्गज बने रहेंगे,जिसने उन्हें 9 साल और 9 महीनों तक मुख्यमंत्री बनाया है।'

क्या कांग्रेस में अनादर और अपमान के लिए जगह होती है- अमरिंदर

क्या कांग्रेस में अनादर और अपमान के लिए जगह होती है- अमरिंदर

अमरिंदर सिंह ने कल कहा था कि वह पार्टी के रवैए से काफी आहत हैं और गुरुवार को कांग्रेस की प्रवक्ता का जवाब भी उन्होंने उसी अंदाज में दिया है। उन्होंने राजनीति में गुस्से के लिए जगह नहीं होती के जवाब में कहा है कि 'हां, राजनीति में गुस्से के लिए कोई जगह नहीं होती। लेकिन, क्या कांग्रेस जैसी पुरानी पार्टी में अनादर और अपमान के लिए जगह होती है? यदि मेरे जैसे पार्टी के वरिष्ठ नेता के साथ ऐसा सलूक हो सकता है, तो मुझे तो हैरानी है कि कार्यकर्ताओं को किस तरह से गुजरना पड़ता होगा!' अमरिंदर के पूर्व मीडिया एडवाइजर रवीन ठुकराल ने एक ट्वीट में उनको कोट करते हुए यह जानकारी दी है।

अमरिंदर ने राहुल-प्रियंका को कहा है अनुभवहीन

अमरिंदर ने राहुल-प्रियंका को कहा है अनुभवहीन

बुधवार को कैप्टन ने राहुल और प्रियंका गांधी को तो 'अनुभवहीन' कहा ही था, सिद्धू को लेकर भी अपनी सख्त नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने उन्हें 'ड्रामा मास्टर' और 'खतरनाक आदमी' बताया था और कहा था कि वह खुद को 'सुपर सीएम' की तरह पेश करते हैं और नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी सिर्फ 'सिर हिलाते' नजर आते हैं। सिद्धू पर वह 'एंटी-नेशनल' होने का भी आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने बयान जारी कर दावा किया था कि अब पंजाब को दिल्ली से चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि सिंह ने पिछल शनिवार को पार्टी आलाकमान के रवैए से नाराज होकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

इसे भी पढ़ें- कैप्टन बढ़ा रहे कांग्रेस का टेंशन, लेकिन भांगड़ा करने में मस्त हैं पंजाब के सीएम, देखिए वीडियोइसे भी पढ़ें- कैप्टन बढ़ा रहे कांग्रेस का टेंशन, लेकिन भांगड़ा करने में मस्त हैं पंजाब के सीएम, देखिए वीडियो

'जो पार्टी छोड़कर जाना चाहते हैं.......'

'जो पार्टी छोड़कर जाना चाहते हैं.......'

इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता ने अमरिंदर सिंह को उन दिनों की दुहाई देने की कोशिश कि कैसे उन्हें राजिंदर कौर भट्टल की जगह मुख्यमंत्री बनाया गया था। श्रीनेत के मुताबिक 'मुझे लगता है कि उनके अनुभव और सार्वजनिक जीवन को देखते हुए इस तरह की बातें उनके व्यक्तित्व को शोभा नहीं देती, इसलिए वह अपने शब्दों के बारे में दोबारा सोचेंगे। हम उनसे छोटे होने की वजह से उनके अचानक की नाराजगी को भुलाने की कोशिश करेंगे।....' उन्होंने आगे कहा कि पार्टी की एक विचारधारा है और वह एक विचारधारा की लड़ाई लड़ रही है और इस संघर्ष में जो इसके साथ खड़ा है, पार्टी उसके साथ डटी रहेगी। लेकिन, उन्होंने यह भी कह दिया कि 'लेकिन, जो पार्टी छोड़कर जाना चाहते हैं मैं उनके बारे में टिप्पणी नहीं करूंगी।'

Comments
English summary
Congress expects former Punjab CM Amarinder Singh to revisit the words used against Rahul and Priyanka Gandhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X