क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

LAC पर राजनाथ सिंह के बयान के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे 8 तीखे सवाल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। Congress 8 question to PM Modi and Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को संसद में भारत-चीन सीमा विवाद पर बयान दिया। इस दौरान राजनाथ सिंह ने बताया कि ईस्टर्न लद्दाख में भारत और चीन के बीच अपनी-अपनी सेनाओं को पीछे हटाने पर सहमति बन गई है। उन्होंने कहा कि इस समझौते में भारत ने कुछ भी खोया नहीं है बल्कि भारत ने अपनी स्थिति को मजबूत किया है। राजनाथ सिंह के बयान के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और क्षेत्रीय संप्रभुता के साथ समझौता करने का आरोप लगाया है।

Recommended Video

India China Border : भारत-चीन सेनाओं का पीछे हटना शुरू, Congress ने पूछे कई सवाल | वनइंडिया हिंदी
surjewala

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि सरकार लद्दाख में सेना को पीछे हटा रही है लेकिन इस बात का कोई आश्वासन नहीं है कि अप्रैल 2020 की स्थिति को फिर से कब बहाल किया जाएगा। मोदी सरकार भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और क्षेत्रीय संप्रभुता के साथ समझौता कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के लिए एक भी शब्द कहने से डर रहे हैं। रक्षा मंत्री गुमराह कर रहे हैं और भ्रामक जानकारी दे रहे हैं, उन्होंने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि आखिर कब चीन भारतीय जमीन से पीछे हटेगा। कांग्रेस की ओर से मोदी सरकार के सामने 8 सवाल रखे गए हैं।

  1. मोदी सरकार और रक्षा मंत्री इस बात का आश्वासन देने में विफल रहे हैं कि 20 अप्रैल 2020 की स्थिति एलएसी पर कब बरकरार होगी। अप्रैल 2020 में जब चीनी भारतीय सीमा में घुसी और उसने अवैध निर्माण कराया, आखिर कब पूर्व की स्थिति बरकार होगी। प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री क्या इसे समझा सकते हैं कि आखिर क्यों वो देश की सीमा की सुरक्षा करने में विफल रहे।
  2. मोदी सरकार हमेशा से पूरे लद्दाख में सेना को पीछे लेने की बात करती रही है। ऐसे में आखिर क्यों मोदी सरकार ने पैन्गॉग सो लेक इलाके से सिर्फ सेना को पीछे हटाने पर सहमति बनाई थी, जिसकी वजह से भारत की एलएसी में बदलाव हुआ।
  3. पैन्गॉग लेक इलाके में फिंगर 4 पर भारत का कब्जा था और हम नॉर्थ बैंक पर फिंगर 8 तक पेट्रोलिंग कर रहे थे। लेकिन अब भारत फिंगर 3 से पीछे हट रहा है क्या ऐसा करके हम फिंगर 3 और फिंगर 8 के बीच बफर जो नहीं बनने दे रहे हैं जोकि भारत की ओर एलएसी में है।
  4. कैलाश रेंज और पैंन्गॉग लेक के दक्षिणी बैंक हिस्से से भी हम सेना वापस बुला रहे हैं। यहां हमारे सैनिकों में जबरदस्त साहस का परिचय दिया था आखिर हम क्यों अपनी सेना को यहां से वापस बुला रहे हैं।
  5. देपसांग प्लेन में चीन ने घुसपैठ की जोकि काफी अहम इलाका है। चीन ने 18 किलोमीटर तक के हिस्से पर कब्जा कर लिया। यह हिस्सा रणनीतिक तौर पर काफी अहम है, ऐसे में आखिर क्यों इस इलाके के साथ समझौता किया गया
  6. चीनी घुसपैठ गोर्गा हॉट स्प्रिंग तक जारी थी, आखिर क्यों पीएम और रक्षा मंत्री इस मसले पर चुप हैं, आखिर क्यों चीनी सेना को यहां से पीछे हटाने की बात नहीं कही गई।
  7. रिपोर्ट के अनुसार चीनी सैनिक लद्दाख के चुमूर में भी पेट्रोलिंग कर रहे हैं, इसपर पीएम और रक्षा मंत्री ने कुछ नहीं कहा, यहा यह हमारे लिए रणनीतिक तौर पर जरूरी इलाका नहीं है।
  8. मोदी सरकार में मंत्री वीके सिंह ने देश हित से इतर बयान दिया था और चीन को यह मौका दिया था कि वह भारत को उकसाने वाला करार दे सके। आखिर क्यों वीके सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। क्या उन्होंने पीएम के इशारे पर बयान दिया था।

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी का बड़ा हमला, कहा- चीन के सामने नहीं टिक पाए पीएम मोदी, दे दी देश की जमीनइसे भी पढ़ें- राहुल गांधी का बड़ा हमला, कहा- चीन के सामने नहीं टिक पाए पीएम मोदी, दे दी देश की जमीन

Comments
English summary
Congress 8 question to PM Modi and Rajnath Singh over Ladakh issue.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X