क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के कश्‍मीर पर दिए बयान को मिला लश्‍कर-ए-तैयबा का समर्थन

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने जम्‍मू कश्‍मीर पर नया बयान देकर अपने लिए मुसीबत मोल ले ली है। आजाद ने कहा था कि जम्‍मू कश्‍मीर में एंटी-टेरर ऑपरेशन में कई लोगों ने जानें गंवाई हैं न कि आतंकियों की वजह से। आजाद के इस बयान पर लश्‍कर-ए-तैयबा ने ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने जम्‍मू कश्‍मीर पर नया बयान देकर अपने लिए मुसीबत मोल ले ली है। आजाद ने कहा था कि जम्‍मू कश्‍मीर में एंटी-टेरर ऑपरेशन में कई लोगों ने जानें गंवाई हैं न कि आतंकियों की वजह से। आजाद के इस बयान पर लश्‍कर-ए-तैयबा ने ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है। लश्‍कर के जम्‍मू कश्‍मीर प्रवक्‍ता ने घाटी में लश्‍कर के चीफ के हवाले से आजाद के बयान को सही करार दिया है।

Recommended Video

Ghulam Nabi Azad के Statemet का Lashkar-e-Taiba ने किया Support | वनइंडिया हिंदी
क्‍या कहा लश्‍कर-ए-तैयबा ने

क्‍या कहा लश्‍कर-ए-तैयबा ने

कश्‍मीर में लश्‍कर के प्रवक्‍ता अब्‍दुल्‍ला गजनवी ने लश्‍कर चीफ महमूद शाह के हवाले कहा है, 'आजाद का नजरिया सही है। हम भी ऐसा ही सोचते हैं जैसा कि आजाद और दूसरे लोग सोचते हैं और शुरुआत से ही यह मानते आ रहे हैं। भारत कश्‍मीर में राज्‍यपाल शासन के जरिए जगमोहन के दौर को वापस ला रहा है और ऐसा करके वह यहां के ढांचे को तबाह करना चाहता है और मासूमों की हत्‍या करना चाहता है।' लश्‍कर ने राज्‍यपाल शासन को बड़े पैमाने पर नरसंहार को अंजाम देने की साजिश बताया है।

रमजान में सीजफायर ड्रामा

रमजान में सीजफायर ड्रामा

लश्‍कर ने केंद्र सरकार की ओर से घाटी में रमजान माह के दौरान सुरक्षाबलों को दिए सीजफायर के आदेश को भी ड्रामा करार दिया। लश्‍कर ने पीडीपी चीफ और पूर्व मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर आरोप लगाया कि उन्‍होंने घाटी में आरएसएस के एजेंडे को स्‍थापित करने की पूरी कोशिश की। लश्‍कर के मुताबिक जम्‍मू कश्‍मीर में इंडियन आर्मी के आठ लाख सैनिक लोगों पर जुल्‍म ढा रहे हैं।

सेना, आतंकियों से ज्‍यादा नागरिकों पर भारी

सेना, आतंकियों से ज्‍यादा नागरिकों पर भारी

बुधवार को गुलाम नबी आजाद ने एक इंटरव्‍यू में कहा था, 'सेना और सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों के खिलाफ एक्‍शन लिया और 20 नागरिकों को भी मार डाला। सुरक्षाबलों की ओर से लिया गया एक्‍शन नागरिकों पर आतंकियों की तुलना में ज्‍यादा भारी पड़ रहा है।' आजाद ने इसके साथ ही कहा कि सुरक्षाबलों ने पुलवामा में 13 नागरिकों को मारा डाला जबकि आतंकी सिर्फ एक मरा। आजाद ने दावा किया के यूपीए के शासन में एक भी नागरिक की मौत नहीं हुई थी।

क्‍या जवाब दिया बीजेपी ने

क्‍या जवाब दिया बीजेपी ने

आजाद यहीं नहीं रुके और उन्‍होंने सेना की ओर से लॉन्‍च ऑपरेशन ऑल आउट को बड़े पैमाने पर हत्‍या की साजिश तक करार दे दिया। सेना की ओर से साल 2017 में आतंकियों के खात्‍मे के लिए ऑपरेशन ऑल आउट शुरू किया गया था। वहीं बीजेपी की ओर से आजाद की इस बात का जवाब आंकड़ों से दिया गया है। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा जम्मू कश्‍मीर में साल 2012 में 72 आतंकी मारे गए, 2013 में 67 और जब 2014 में एनडीए सत्‍ता में आई तो 110, 2015 में 108, 2016 में 150 और 2017 217 आतंकी मारे गए। उन्‍होंने बताया कि इस वर्ष मई तक करीब 75 आतंकी मारे जा चुके हैं।

Comments
English summary
Congrees leader Ghulam Nabi Azad gets support from Lashkar-e-Taiba over his statement on Jammu and Kashmir.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X