क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एयर एशिया से आज करें बुकिंग और 30 सि‍तंबर 2017 तक लें सस्‍ते सफर का मजा

Google Oneindia News

नई द‍िल्‍ली। एयर ए‍श‍िया (air asia) अपने तीन साल पूरे कर रहा है। इस अवसर पर एयर एशिया अपने कस्‍टमर्स के लिए डिस्‍काउंट ऑफर्स लेकर आया है। ट‍िकट की हर बुकिंग पर एयर ए‍श‍िया कस्‍टमर्स को 333 रुपए की छूट का ऑफर लेकर आया है। बुकिंग डिस्‍काउंट के अलावा एयर एशिया आपको 33x प्‍वॉइंट कमाने का ऑफर भी दे रहा है। अगर आप भी अपने बच्‍चों की गर्मी की छुटिटयों को शानदार बनाना चाहते हैं तो सोचना कैसा जल्‍दी उठाएं इस ऑफर का फायदा। यह ऑफर केवल 14 जून रात 9:30 तक ही वैल‍िड है।

एयर एशिया से बुक करें ट‍िकट और हर सफर में पाएं शानदार ऑफर

अच्‍छी बात यह है क‍ि अगर आप समय रहते इस ऑफर को लेते हैं तो 30th सितंबर 2017 तक यात्रा के दौरान इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

25 जगहों पर दे रहा है अपनी सेवाएं

165 जगहों पर घरेलू और अंतर्राष्‍ट्रीय उड़ान सेवाएं देने वाला एयर एशिया सबसे सस्‍ती एयरसेवाओं में से एक है। फ‍िलहाल यह एयर सेवा 25 देशों से जुड़ी है। यह एयर सर्विस एक‍ सीट पर एक किलोमीटर के लिए 0.023 यूएस डॉलर चार्ज करता है। इस तरह से देखा जाए तो यह दुनिया की न्‍यूनतम लागत की उड़ान सेवा है।

ये हैं Air Asia के शानदार ऑफर्स

एयर एशिया का यह ऑफर काफी सीमित है। जल्‍द ही मोबाइल उठाइए या व‍िंडो में जाकर एयरएशिया पर अभी के अभी बुक‍िंग करें। एयर एश‍िया के कुछ शानदार ऑफर्स नीचे द‍िए गए हैं। यह घरेलू और इंटरनेशनल दोनों ही तरह की सेवाओंं के ल‍िए हैं।

  • बेंगलुरू से कोच्चि-1,499 रुपए
  • बेंगलुरू से हैदराबाद- 1,999 रुपए
  • बेंगलुरू से गोवा- 1,499 रुपए
  • कोच्चि से बेंकॉक- बैंकॉ से डॉन मुयांग- 3,999 रुपए
  • भुवनेश्‍वर से बाली- 5,482 रुपए
  • नई द‍िल्‍ली से क्‍वॉलालमपुर- 6,290 रुपए

मोबाइल एप से जल्‍द होगी बुकिंग

इस एयर सेवा की एप को आप अपने मोबाइल एप पर डाउनलोड कर सकते हैं। यहां से भी आप बुकिंग करके इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। यहां से बुकिंग जल्‍दी होती है।

नोट- ध्‍यान रखें क‍ि यह सभी किराया अभी वन-वे जर्नी का है। इस क‍िराए में एयरपोर्ट के टेक्‍सेज भी शामिल हैं। ब‍िजनेस ट्रिप हो या एंन्‍ज्‍वॉयमेंट ट्रिप इसका पूरा मजा लेने के ल‍िए जल्‍दी कीज‍िए देरी क‍िस बात की। वनइंडिया कूपन के साथ आप अपने सफर और भी सस्‍ता और भी रोचक बना सकते हैं।

Comments
English summary
air asia celebrating three years completing journey
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X