क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंबई की बसों में नहीं दिखाई देंगे कंडक्टर, यात्रियों को ऐसे लेना होगा टिकट

Google Oneindia News

मुंबई। लोकल ट्रेन के बाद मुंबई की दूसरी लाइफ लाइन मानी जाने वाली बस सेवा BEST में अब आपको कंडक्टर नहीं देखने को मिलेंगे। बृहन्मुंबई महानगर पालिका की परिवहन इकाई बेस्ट ने बुधवार को शहर के दो मार्गों पर कंडक्डररहित बस सेवा शुरू कर दी है। यह पहली बार है जब मुंबई में इस तरह की बस सेवा को शुरू किया गया है। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की बसें सिर्फ एक जगह से दूसरी जगह जाएंगी इनको बीच में कहीं नहीं रोका जाएगा। यात्रियों को टिकट वहीं से लेना होगा जहां से बस चलेगी।

Conductors will not be seen in Mumbai BEST buses passengers will take tickets like this

बता दें, मुंबई जैसे व्यस्त शहर में लोकल ट्रेन और BEST की बसें यात्रा करने का मुख्य साधन हैं। बिना कंडक्टर वाले बसों में सफर करना अजीब लग सकता है लेकिन यह बिना रूके आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाने में मदद करेगी। BEST के अधिकारियों ने जानकारी दी कि, अभी फिलहाल सिर्फ दो रास्तों पर कंडक्टररहित बसों को चलाया गया है। पहला रूट छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से गेटवे ऑफ इंडिया तक है और दूसरा मार्ग चर्टगेट से लेकर नरीमन पॉइंट तक है।

इन दो मार्गों को चुनने का एक और कारण यह है कि इन दो रूटों पर मुंबई घुमने आए लोगों का आना-जाना जादा होता है, पर्यटन की दृष्टी से भी अभी इन बसों को सिर्फ इन्हीं रास्तों पर शुरू किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि, ये बसें सुबह से व्यस्त समय में चलाई जाएंगी और बाकि और बसों की तरह इनका स्टॉपेज बीच में कहीं नहीं होगा। बस जहां से चलेगी यात्रियों को वहीं से टिकट लेना होगा, बेस्ट के उप जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह बसें बीच में कहीं नहीं रुकेंगी इसलिए इस यात्रा में समय भी कम लगेगा।

यह भी पढ़ें: मोदी की प्रचंड जीत के दौरान भी जो भारत में नहीं हुआ वो कनाडा में हो गया

क्रूज पर्यटन को मिलेगा भढ़ावा
बता दें, मायानगरी के नाम से भी जानीं जाने वाली मुंबई में हर साल लाखों की संख्या में लोग पर्यटन और व्यवसाय को उद्देश्य से यहां आते हैं। क्रूज पर्यटन के क्षेत्र में भी मुंबई तेजी से आगे बढ़ रहा है, पिछले 3 साल में मुंबई पोर्ट ट्रस्ट इस दिशा में काम कर रहा है। यही नहीं अगले साल मुंबई में इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल तैयार होने जा रहा है जिसके बाद शहर को क्रूज पर्यटन की राजधानी बनते देर नहीं लगेगी।

Comments
English summary
Conductors will not be seen in Mumbai BEST buses passengers will take tickets like this
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X