क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बंगाल में नड्डा की गाड़ी पर हमले की अमित शाह ने की निंदा, राज्‍यपाल ने कहा- यह कानून के पतन का संकेत

Google Oneindia News

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के वरिष्‍ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय आज डायमंड हार्बर जा रहे थे तो उनके काफिले पर पथराव हुआ। नड्डा के बंगाल दौरे का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने उनके काफिले को रोकने के लिए गाड़ी पर पथराव किया। काफिले में शामिल भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी का शीशा भी टूट गया। वह बाल-बाल बच गए। दोनों ही नेता पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करने के लिए दक्षिण 24 परगना जा रहे थे। बीजेपी ने हमले के तृणमूल कांग्रेस को जिम्‍मेदार बताया है।

Recommended Video

J P Nadda convoy attacked: Amit Shah ने दिए जांच के आदेश, Mamta Banerjee का पलटवार | वनइंडिया हिंदी
पश्चिम बंगाल में नड्डा की गाड़ी पर हमले पर बोले राज्‍यपाल धनकड़- यह कानून के पतन का संकेत


गृह मंत्री अमित शाह‍ ने की निंदा

बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले को लेकर अमित शाह ने कहा 'आज बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ऊपर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है, उसकी जितनी भी निंदा की जाये वो कम है। केंद्र सरकार इस हमले को पूरी गंभीरता से ले रही है। बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए प्रदेश की शांतिप्रिय जनता को जवाब देना होगा।' उन्‍होंने कहा 'तृणमूल शासन में बंगाल अत्याचार, अराजकता और अंधकार के युग में जा चुका है। टीएमसी के राज में पश्चिम बंगाल के अंदर जिस तरह से राजनीतिक हिंसा को संस्थागत कर चरम सीमा पर पहुँचाया गया है, वो लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए दु:खद भी है और चिंताजनक भी।'

वहीं इस हमले के बाद पश्चिम बंगान के राज्‍यपाल जगदीप धनकड़ ने ट्विट किया। उन्‍होंने कहा कि अराजकता की भयावह रिपोर्टों पर चिंतित हूं। भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर हमला किया गया। पुलिस ने इसमें समर्थन दिया है। यह सीएस और डीजीपी को मेरे अलर्ट के बावजूद हुआ है। यह कानून के पतन का संकेत है।

इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा 'पश्चिम बंगाल के प्रवास के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले पर हुए हमले के बाद मैंने उनसे फोन पर बात करके उनके कुशल क्षेम की जानकारी प्राप्त की है। यह घटना पश्चिम बंगाल राज्य की गिरती क़ानून व्यवस्था का परिचायक है।' उन्‍होंने कहा ' लोकतंत्र में राजनीतिक नेताओं को इस तरह से निशाना बनाना बेहद चिंताजनक है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के क़ाफ़िले पर हुए हमले की गम्भीरता को देखते हुए इसकी पूरी जाँच की जानी चाहिए और इस घटना की ज़िम्मेदारी तय की जानी चाहिए।'

क्‍या कहा नड्डा ने

जेपी नड्डा ने कहा, 'हमारे काफिल में ऐसी एक कार भी नहीं थी जिसपर हमला ना किया गया हो, मैं सुरक्षित हूं क्योंकि मैं बुलेटप्रूफ कार में यात्रा कर रहा था। पश्चिम बंगाल में अराजकता और असहिष्णुता की इस स्थिति को समाप्त करना है। टीएमसी के कार्यकर्ताओं और उनके गुंडों ने प्रजातंत्र का गला घोंटने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। ये अराजकता ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है, ममता जी की सरकार यहां से जाने वाली है, और बंगाल में कमल खिलने वाला है।

कैलश विजयवर्गीय ने कही ये बात

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं इस हमले में घायल हो गया हूं। पार्टी अध्यक्ष की कार पर भी हमला किया गया। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। पुलिस की मौजूदगी में, गुंडों ने हम पर हमला किया। ऐसा लगा जैसे हम अपने ही देश में नहीं हैं।

पश्चिम बंगाल में नड्डा की गाड़ी पर हमले पर बोले राज्‍यपाल धनकड़- यह कानून के पतन का संकेतपश्चिम बंगाल में नड्डा की गाड़ी पर हमले पर बोले राज्‍यपाल धनकड़- यह कानून के पतन का संकेत

Comments
English summary
Concerned at alarming reports of anarchy and lawlessness: West Bengal Governor over rampage at BJP president convoy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X