क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बेंगलुरु में तेजी से बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव केस, सरकार लगा सकती है कम्‍पलीट लॉकडाउन!

बेंगलुरु में जल्‍द हो सकता है कम्‍पलीट लॉकडाउन, शहर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव केस

Google Oneindia News

बेंगलुरु। बेंगलुरु में पिछले पांच दिनों में कोरोना पॉजिटिव की संख्‍या तेजी से बढ़ी हैं। पिछले मंगलवार को पूरे शहर में 6 वार्डों के 501 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन में परिवर्तित कर दिया हैं। बेंगलुरु में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्‍या को देखते हुए शहर में एक बार फिर कम्‍पलीट लॉकडाउन करने पर विचार शुरु हो चुका हैं। मालूम हो कि बेंगलुरु में कंटेनमेंट जोन की संख्या 500 को पार कर गई, जिससे सिविक अथॉरिटीज़ को यह समझ में आ रहा है कि तमिलनाडु की तरह बेंगलुरु में भी तुरंत लॉकडाउन लागू करने की ज़रूरत है।

कर्नाटक स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने लॉकडाउन को लेकर बोली ये बात

कर्नाटक स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने लॉकडाउन को लेकर बोली ये बात

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने मंगलवार को कहा कि कोरोना मरीजों की संख्‍या इसी तरह बढ़ती रही तो आने वाले दिनों में हमें लॉकडाउन के बारे में सोचना पड़ सकता है... अगर मामले अधिक संख्या में बढ़ते हैं, विशेषज्ञों से सलाह लेकर और मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाकर, हमें फिर से लॉकडाउन लागू करने,में सोचना पड़ सकता है। उन्‍होंने कहा कि हालांकि अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।

Recommended Video

Coronavirus: Karnataka में विधायकों-अफसरों के लिए डिलक्स Covid Centre का इंतजाम | वनइंडिया हिंदी
बीबीएमपी ने तुंरत लॉकडाउन लागू करने की दी सलाह

बीबीएमपी ने तुंरत लॉकडाउन लागू करने की दी सलाह

बीबीएमपी के एक अधिकारी ने कहा, शहर में नियंत्रण क्षेत्रों में वृद्धि एक चेतावनी है कि इन वार्डों पर नजर रखने की जरूरत है।"बेंगलुरु में तुरंत लॉकडाउन लागू करने की ज़रूरत है। बेंगलुरु में जिस सड़क पर अगर कोई कोरोनोवायरस पॉजिटिव पाया जाता है, उसे एक नियंत्रण क्षेत्र के रूप में चिह्नित किया गया है। अगर किसी अपार्टमेंट में, रोगी के निवास के ऊपर और नीचे तत्काल मंजिल भी एक नियंत्रण क्षेत्र है। बता दें शहर के नागरिक निकाय बृहद बेंगलुरु महानगर पालिक (बीबीएमपी) ने 15 दिनों के लिए यहां के के आर मार्केट और कलसिपाल्या मार्केट को सील करने का आदेश जारी किया है।

पिछले पांच दिनों में बढ़े कोरोना पॉजिटिव केस

पिछले पांच दिनों में बढ़े कोरोना पॉजिटिव केस

लॉकडाउन में जहां कोरोना महामारी पर नियंत्रण के मामले में बेंगलुरु को एक मॉडल के रुप में देखा जा रहा था वहीं पिछले पांच दिनों में यहां कोरोना पॉजिटिवों की रफ्तार बहुत तेजी से बढ़ी है। अकेले मंगलवार को 107 नए कोरोना पॉजिटिव लोग पाए गए। शहर में कोरोना के एक्टिव मामले 996 हैं और अब तक 73 लोगों की इस महामारी के चलते मौत हो चुकी है। आपको बता दें 14 जून को बेंगलुरु में कुल संक्रमितों की संख्‍या 690 थी जो 23 जून को बढ़कर 1 हजार 505 हो गई । वहीं इस दौरान महज दस दिनों में कोरोना से मरने वालों की संख्‍या 32 से बढ़कर 73 पर पहुंच गई।

बेंगलुरु में कोरोना संक्रमितों के बढ़ने की रफ्तार

बेंगलुरु में कोरोना संक्रमितों के बढ़ने की रफ्तार

कनार्टक की राजधानी में पिछले पांच दिनों के कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में बढ़ोत्‍तरी को देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां किस स्‍पीड से कोरोना मरीजों की संख्‍या बढ़ रही है। 19 जून को 138 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, 20 जून को 94, 21 जून को 196, 22 जून को 126 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले। मंगलवार तक बेंगलुरु में 71 कोरोना पॉजिटिव मरीज आईसीयू में भर्ती थे। बता दें पहले containment zones क्षेत्रों की संख्या 458 थी। बीबीएमपी वॉर रूम के आंकड़ों के अनुसार, अधिकांश सक्रिय मामलों वाले क्षेत्रों में पडरन्यापुरा (70), वीवी पुरम (45), एसके गार्डन (23), धर्मरायस्वामी मंदिर (22), मंगमनपालय (16) शामिल हैं। , और केआर मार्केट (14) अन्य के बीच। यह भी पढ़ें- लॉकडाउन एक्सटेंशन न्यूज़: ये राज्य हैं माइक्रो लॉकडाउन स्ट्रेटेजीज पर निर्भर |

इन क्षेत्रों में गिरावट दर्ज की गई

इन क्षेत्रों में गिरावट दर्ज की गई

मंगम्मनपालय, केंगेरी, सिंगनसद्र, होंगसंद्रा, सिद्धपुरा, विश्वेशपुरम, आज़ाद नगर, चामराजपेट, केआर मार्केट, चलवदिपल्या, पडारायणपुरा, रायपुरम, धर्मरायस्वामी मंदिर, बापूजी नगर और संपांगीराम नगर। जिन अन्य वार्डों में कुछ मामले दर्ज किए गए हैं, वे हैं भारती नगर, वसंत नगर, गांधी नगर, सुभाष नगर, ओकलिपुरम, अग्रहारा दशरहल्ली, शांताला नगर, सुधामा नगर, कॉटनपेट, बिन्नीपेट, होसहल्ली, ज्ञान भारती नगर, नयंदहल्ली, अत्तिगप्पे, हम्पी नगर। होमबेगौड़ा नगर, लक्कसांद्रा, बेलंदूर, कोरमनगला, बसवनगुड़ी, जयनगर, श्रीनगर, गली अंजनेया मंदिर, दीपांजलि नगर, राजाराजेश्वरी नगर, होसाकेरेहल्ली, गिरिनगर, कटरीगुप्पे, विद्यापीठ, गणेश मंदिर, पट्टाभिराम नगर, ब्यासंद्र नगर, ब्यासंद्र नगर, बिलासपुर। , कुमारस्वामी लेआउट, पद्मनाभनगर, येलचैनाहल्ली, चिक्कलसांद्रा, बिल्लेकहल्ली, उत्तररहल्ली, आरकेरे, गोटेगेरे, कोनानाकोन्टी, अंजनपुरा और हेमपिगपुरा।

पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कर्नाटक सरकार से कोरोना मरीजों का निशुल्‍क इलाज करवाने की मांग की पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कर्नाटक सरकार से कोरोना मरीजों का निशुल्‍क इलाज करवाने की मांग की

Comments
English summary
Complete lockdown in Bangalore? Decision will be taken soon, Containment Zone crossed 500 in the city
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X