क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुलवामा हमले के बाद सेना का बड़ा फैसला, हेडक्वार्टर से निकालकर अब मोर्चे पर भेजे जाएंगे सेना के अधिकारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय सेना की ओर से अधिकारियों की तैनाती को लेकर बड़ा फैसला किया गया है। सेना ने फैसला किया है कि अब सेना में कर्नल रैंक के अधिकारियों को सेना के मुख्यलयों से निकालकर मोर्चे पर तैनात किया जाएगा। सेना ने निर्देश दिया है कि अधिकारियों को हेडक्वार्टर से निकाल कर अब मोर्चे पर तैनात किया जाए।

 Combat-worthy Army officers to be shifted from HQ to front units
दरअसल सीमा पर अधिकारियों की संख्या दोगुनी करने का फैसला किया गया है। इसी के तहत सेना ने फैसला किया है कि कर्नल रैंक के अधिकारियों को भी अब सेना मुख्यालयों से निकालकर सीमा पर तैनात किया जाए। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सेना में मोर्चे पर अधिकारियों के कई पद भी खाली हैं। अब सेना ऐसे अधिकारियों को सीमा पर तैनात करने का निर्देश दे रही है, जो जंग लड़ने में सक्षम है। इस फैसले से तकरीबन 230 अधिकारी मोर्चे पर दुश्मनों से लोहा ले सकते हैं।

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक ऐसे अधिकारी युद्ध में सक्षम हैं और सेना मुख्यालय में तैनात हैं, उन्हें फील्ड यूनिट में होना चाहिए। इस रैंक के अधिकारियों की संख्या 1100 के करीब है। सेना ने 4 स्टडी करने के बाद आर्मी को और अधिक जुझारू बनाने की दिशा में यह कदम उठाया है। गौरतलब है कि सेना के जवानों की ओर से भी लंबे वक्त से ये मांग थी कि सीमा पर अधिक से अधिक अधिकारियों की तैनाती हो। वहीं इस फैसले को पुलवामा हमले से जोड़कर देखा जा रहा है। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जैश ए मोहम्मद के आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे।

सेना ने सेना स्टाफ स्ट्रैटजी के लिए एक नए डिप्टी चीफ का पद बनाए जाने का प्रस्ताव दिया है। डिप्टी चीफ का काम ऑपरेशनल और फोर्स प्लानिंग का रहेगा। सेना के डिप्टी चीफ के पास मिलिटरी ऑपरेशन, मिलिटरी इंटेलीजेंस, स्ट्रैटजिक प्लानिंग और नया बना इन इनफॉरमेशन वॉरफेयर ब्रांच का काम रहेगा।

<strong>पढ़ें-7th Pay Commission:इन कर्मचारियों को मिला होली का तोहफा, वेतन बढ़ोतरी का ऐलान</strong>पढ़ें-7th Pay Commission:इन कर्मचारियों को मिला होली का तोहफा, वेतन बढ़ोतरी का ऐलान

Comments
English summary
The Indian Army has decided to increase the number of officers in field units with an aim to enhance its operations in Forward areas. This will be done by sending young combat-worthy officers up to the rank of Colonel, who are currently serving at the Army headquarters.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X