क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली में शीत लहर की दस्तक, लगातार तीसरे दिन पारा 10 डिग्री से नीचे

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी और प्रदूषण के कहर के बीच अब शीत लहर ने भी दस्तक दे दी है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी और प्रदूषण के कहर के बीच अब शीत लहर ने भी दस्तक दे दी है। दिल्ली में पिछले तीन दिनों से न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है, जिसकी वजह से शीत लहर जैसे हालात पैदा हो गए हैं। शनिवार सुबह राजधानी का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे एक दिन पहले शुक्रवार को दिल्ली में 7.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था, जो पिछले 14 साल में नवंबर का सबसे ठंडा दिन रहा। दिल्ली में यह लगातार तीसरा दिन है, जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे ही बना हुआ है।

Recommended Video

Delhi Pollution: शीत लहर ने दी दस्तक, दिल्ली में Air Quality बेहद खराब | वनइंडिया हिंदी
कब घोषित होती है शीत लहर

कब घोषित होती है शीत लहर

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, भारतीय मौसम विभाग सर्दियों के दौरान मैदानी इलाकों में उस वक्त शीत लहर की घोषणा करता है, जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे चला जाता है। इसके अलावा अगर तापमान लगातार दो दिनों तक सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम रहे तो ऐसे हालात में भी शीत लहर की घोषणा की जाती है।

पहाड़ी इलाकों से ठंडी हवाएं चलनी शुरू

पहाड़ी इलाकों से ठंडी हवाएं चलनी शुरू

शुक्रवार को मौसम विभाग के क्षेत्रीय प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी में ऐसे ही हालात बन रहे हैं। अगर शनिवार को तापमान की स्थिति यही रहती है, तो दिल्ली में शीत लहर की घोषणा कर दी जाएगी। इससे पहले मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि शनिवार को दिल्ली का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। इसकी वजह बताते हुए मौसम विभाग ने कहा कि पहाड़ी इलाकों में इस समय जमकर बर्फबारी हो रही है और उन क्षेत्रों से ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों की तरफ चलनी शुरू हो गई हैं।

शनिवार तक बने रहेंगे ऐसे ही हालात

शनिवार तक बने रहेंगे ऐसे ही हालात

आपको बता दें कि नवंबर के महीने में अभी तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस 28 नवंबर 1938 को दर्ज किया गया था। मौसम संबंधी जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के विशेषज्ञ महेश पलावत ने बताया कि बर्फबारी के चलते पश्चिमी हिमालय से चल रही ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज आई है और शनिवार तक इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी।

ये भी पढ़ें- सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने पर भी दिल्ली में 2000 का चालान, सरकार ने जारी की अधिसूचनाये भी पढ़ें- सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने पर भी दिल्ली में 2000 का चालान, सरकार ने जारी की अधिसूचना

English summary
Cold Wave Conditions In Delhi Amid Rising Cases Of Coronavirus.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X