क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जमातियों पर भड़के सीएम योगी, कहा- 'बीमारी होना अपराध नहीं, लेकिन उसे छिपाने वालों पर लेंगे एक्शन'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि पूरे भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाने के लिए तबलीगी जमात के सदस्य जिम्मेदार हैं। योगी आदित्यनाथ ने तबलीगी जमात से जुड़े लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण का 'वाहक' बताया है। उन्होंने कहा, दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से जुड़े तबलीगी जमात ने जो किया वह निंदनीय था, अगर उन्होंने ने इस तरह की हरकत नहीं की होती तो लॉकडाउन के पहले चरण में ही कोरोना वायरस पर काबू पा लिया गया होता।

टीवी कार्यक्रम में सीएम योगी ने दिया बयान

टीवी कार्यक्रम में सीएम योगी ने दिया बयान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम ई-एजेंडा आजतक पर दिया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के तेजी से फैसले के लिए तबलीगी जमात को जिम्मेदार ठहराया है। बतौर सीएम योगी, तबलीगी जमात ने एक आपराधिक जुर्म किया है और उनसे उसी के अनुसार निपटा जाना चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम से जुड़े लगभग 3,000 लोग उत्तर प्रदेश में पाए गए हैं।

बीमारी होना कोई अपराध नहीं

बीमारी होना कोई अपराध नहीं

यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा, 'बीमारी होना कोई अपराध नहीं है लेकिन कोरोना जैसी बीमारी को छिपाना निश्चित रूप से अपराध है। हम उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जिन्होंने कानून तोड़ा है।' बता दें कि शनिवार सुबह तक यूपी में कुल 2,328 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, इनमें से 654 ठीक हो चुके हैं, जबकि इस बीमारी से प्रदेश में 42 लोगों की जान जा चुकी है।

घर में करें पूजा और नमाज

घर में करें पूजा और नमाज

सीएम योगी ने इस बीच देशवासियों से पूजा और नमाज घर से ही करने की अपील की है। उन्होंने कहा आज जान बचाना सबसे महत्वपूर्ण है। हम आम तौर पर पूजा के लिए मंदिर और नमाज के लिए मस्जिद जाते हैं, लेकिन पूजा-नमाज घर से भी की जा सकती है। सीएम ने कहा, कोरोना संक्रमण को देखते हुए हमने धर्मगुरुओं से भी बात की और उन्होंने भी यही कहा है कि फिलहाल हमें कोरोना की इस महामारी से बचना है और लोगों को बचाना भी है।

यूपी में अब तक 19 रेड जोन जिले

यूपी में अब तक 19 रेड जोन जिले

उत्तर प्रदेश उन चुनिंदा राज्यों में भी शामिल है जहां कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या एक हजार के पार जा चुकी है। राज्य में पहला मामला मार्च की शुरुआत में आगरा में सामने आया था। केंद्र सरकार द्वारा जारी रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की सूची के अनुसार उत्तर प्रदेश में रेड जोन में आने वाले जिले सबसे अधिक हैं। राज्य में 19 जिले रेड, 36 जिले ऑरेंज और 20 जिले ग्रीन जोन की सूची में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना योद्धाओं के लिए सेना के 'फ्लाई पास्ट' के फैसले की गृहमंत्री अमित शाह ने की सराहना, कही ये बात

Comments
English summary
CM Yogi Angry on Tablighi Jamaat people said will take action against him
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X