क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आजम खान की गिरफ्तारी पर बोले CM योगी- हम गंदगी साफ कर रहे हैं

Google Oneindia News

लखनऊ। धोखाधड़ी के मामले में रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान, उनकी पत्नी तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम ने बुधवार को एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इसके बाद कोर्ट ने तीनों को 2 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसी बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बिना किसी का नाम लेते हुए कहा कि, हम गंदगी साफ कर रहे हैं, चाहे वह किसी भी रूप में हो।

बिना नाम लिए आजम पर योगी का निशाना

बिना नाम लिए आजम पर योगी का निशाना

सीएम योगी ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पेश बजट पर चर्चा के दौरान बिना किसी का नाम लेते हुए कहा कि, हमने तो भेदभाव नहीं किया। बिजली यहां आयेगी, यहां नहीं आयेगी। हमारे मंत्री ने पूछा कि रामपुर में बिजली आएगी या नहीं आएगी। मैंने कहा कि जैसे पहले आती थी, वैसे ही आएगी। उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर कहा, 'बिजली तो अब बहुत चमक रही है वहां (रामपुर) पर। बहुत तेजी से चमक रही है। जब बिजली चमकती है तो फालतू वायरस नहीं पैदा होते। इस पर सत्तापक्ष के सदस्यों ने ठहाके लगाए।

योगी बोले-'वायरस गंदगी में ही पैदा होते हैं

योगी बोले-'वायरस गंदगी में ही पैदा होते हैं

उन्होंने ने सदन में कहा कि, 'वायरस गंदगी में ही पैदा होते हैं। हम उसी को दूर कर रहे हैं। उस तरह की सारी चीजों को एक साथ साफ करने का अभियान भी चल रहा है। स्वच्छ भारत अभियान में शौचालय के साथ-साथ उस गंदगी को भी साफ किया जा रहा है। किसी भी रूप में गंदगी हो, (हम) उसको साफ कर रहे हैं। बता दें कि, रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां, उनकी विधायक पत्नी तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को कोर्ट ने दो मार्च तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

सीएए प्रोटेस्ट पर बोले सीएम योगी

सीएए प्रोटेस्ट पर बोले सीएम योगी

सीएए को लेकर यूपी में जगह-जगह हो रहे प्रदर्शनों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी। योगी ने कहा- आखिर देश की छवि आप लोग क्यों खराब करना चाहते हैं? देश में आगजनी और तोड़फोड़ करके निर्दोष लोगों को निशाना बनाकर वे लोग क्या चाहते हैं? ऐसे लोग एक बात साफ-साफ नोट कर लें कि वह गलतफहमी के शिकार न हों क्योंकि कयामत का दिन कभी नहीं आएगा। कोई गलतफहमी का शिकार होगा तो उसका समाधान हम अच्छे से करना जानते हैं।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा

Comments
English summary
CM yogi Adityanath on Azam khan's arrest, says UP govt cleaning dirt whichever form it may be
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X